खतौली/ग्रेडर नोयडा। वैलेंटाइन डे खास अवसर पर बंधन में बधे दिनांक 14 फरवरी को क्षेत्रीय विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह टीटू ने नोएडा में कंवरपाल मोतला की बेटी रुचिका व रोहित की ग्रेडर नोयडा में शादी समारोह में उपस्थित रहे। मोतला परिवार व उनके फूफा जगवीर भाटी व उनकी पत्नि सीमा देवी ने अपनी पुत्री से भी ज्यादा लाड- प्यार से विदा किया। मोतला परिवार में आयु० रुचिका व चि० रोहित की यह शादी में मौजूद रहे राजवीर सिंह टीटू ने बताया कि भाई कंवर पाल सिंह जो फौज में अपनी सेवाएं दे रहे थे 2007 में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने गए थे कंवरपाल फौजी जहां माता वैष्णो देवी से वापस लौटकर घर नहीं आए आज उनको मन बहुत याद करता है,
जो अपनी बेटियों से बेहद प्यार करते थे जिनकी बेटी शिल्पा वह दीपिका वह रुचि बेटा प्रिंस को अकेला छोड़कर चले गए भगवान की इच्छा ऐसी ही थी आज बच्चो के फूफा जगबीर भाटी इनकी पत्नी सीमा देवी ने समाज में इतिहास रचा है,
जहा शिल्पा ,दीपिका,व अब रुचिका की शादी बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुई है इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे क्षेत्रीय विकास मंच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह टीटू ,भर्म पंडित,निवासी ककराला, बृजपाल सिंह गुर्जर निवासी दयालपुरम खतौली कपिल मोतला, वीरेंद्र गुर्जर शुगर मिल ,ऋषि पाल भाटी ,, रणबीर सिंह, पिपलेहेड़ा,शिव कुमार मोतला, टिटोडा, राजेंद्र शर्मा टिटोडा, भर्म पंडित ,निवासी करकरला ,संदीप कुमार उर्फ छोटू लाल दयाल पब्लिक स्कूल दयाल पुरम श्रीमती कोमल मोतला ने आश्रीवाद दिया शुभकामनाएं भेजी ।
