रुड़की: ARTO रुड़की एल्विन रॉक्सी ने सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को किया जागरूक

सड़क सुरक्षा का महत्व जागरूकता फैलाना है ,असुरक्षित ड्राइविंग का चलन बढ़ रहा है, जिसके कारण वाहन दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें कई लोग मारे जाते हैं, गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं या अपने शरीर के अंग हमेशा के लिए खो देते हैं। इनमें से कई दुर्घटनाएँ खराब ड्राइविंग कौशल, सड़क सुरक्षा सावधानियों का पालन न करने, जागरूकता की कमी और यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण होती हैं।

इसी क्रम में शनिवार को ARTO रुड़की एल्विन रॉक्सी के नेतृत्व में लक्सर स्थित JK Tyres कंपनी में कार्यरत चालकों तथा स्टाफ को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के साथ साथ तनावमुक्त तथा नशामुक्त रहते हुए कार्य कैसे कर सकते हैं तथा जीवन को सरल बनाने की कला ,सकारात्मक चिंतन से अपने अंदर परिवर्तन लाते हुए कैसे हम सड़क सुरक्षा के नियमों को मजबूरी से पालन करने की जगह स्वेच्छा से पालन कैसे करें के बारे में कार्यशाला रखी गयी तथा मेडिटेशन भी कराया गया। ARTO एल्विन ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यातायात नियमों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना और सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतों को कम करना है। ARTO ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की प्रमुख वजह यातायात नियमों का पालन न करना और असुरक्षित वाहन चलाना है। इसलिए नियमों का पालन करें।

बता दे कि ARTO एल्विन रॉक्सी द्वारा कुछ दिन पूर्व ऐसी ही कार्यशाला लंढौरा स्थित भारत पैट्रोलियम कंपनी में भी वहाँ के स्टॉफ तथा चालकों के लिए रखी गयी थी जिसमें चालकों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया था।

कार्यक्रम में ARTO एल्विन रॉक्सी, रविंद्र पाल सैनी TTO , कंपनी के HR हेड  देवाशीष सरकार,  प्रसून मिश्रा, राकेश थपलियाल, रमेश पंत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top