उत्तराखंड के लोगों को दिनभर ठंडी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक चिंता बढ़ाने वाली सूचना दी है। मौसम विभाग के मुताबिक 23 से 26 जनवरी तक मैदान से लेकर पहाड़ तक तेज गर्जना के साथ जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है। 24 और 25 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश हो सकती है, साथ ही बर्फबारी भी हो सकती है। देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है।देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जैसे जिलों में भी बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है। दोनों दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। 23, 26 और 27 जनवरी को देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में 23 तारीख से बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है, जो कि 27 जनवरी तक जारी रहेगा। पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिखाई देगा।