बारिश में अपने बच्चों का रखें खास ख्याल, वरना हो सकते हैं बीमार 

बारिश का मौसम बच्चे, बुजुर्ग सभी को बहुत ही पसंद आता है। इस सुहाने मौसम में सभी मस्ती के मूड में रहते हैं, लेकिन इस मौसम में काफी बीमारियां भी

फैलती हैं।इसलिए इस सीजन में बच्चों का खास ख्याल रखना चाहिए। बारिश के कारण बच्चों को कई बीमारियां होने का खतरा होता है। ऐसे में उन्हें एक्सट्रा देखभाल की जरूरत होती है। आइए जानते हैं बारिश के सीजन में बच्चों का कैसे रखें

बारिश के सीजन में जमीन के अंदर रहने वाले कीड़े-मकोड़े सतह पर आ जाते हैं। यह कीड़े-मकोड़े फल, सब्जियों और खाद्य पदार्थों को दूषित करते हैं। इसलिए इन मौसम में फलों और सब्जियों को अच्छे से साफ करके खाना चाहिए। अगर जरूरत हो तो बीमारी से बचने के लिए पोटेशियम परमैंगनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

बारिश में बच्चों को उबला हुआ पानी पिलाएंबारिश में पानी से इंफेक्शन होने का खतरा अधिक होता है। इसलिए बच्चों को पानी उबालकर पीने के लिए दें।  साथ ही साफ-सफाई का खास ख्याल रखें। बच्चों को मच्छरों से बचाने के लिए घर और आस-पास गंदगी ना फैलने दें। जर्म्स को रोकने के लिए जर्म्स रिपेलेंट लिक्विड का इस्तेमाल करें।डॉक्टर से लें सलाहबच्चों की इम्यूनिटी काफी कमजोर होती है। इसलिए उनपर बीमारियां जल्दी अटैक करती हैं। ऐसे में अगर आपको उनके अंदर मौसमी बीमारी के लक्षण दिखे, तो डॉक्टर की सलाह लें। बच्चों को गंदगी और जमे हुए पानी से दूर रखें।बच्चों को भीगने से बचाएंबारिश में अपने बच्चों को भीगने ना दें। अगर वे स्कूल से आते समय भींग जाते हैं या फिर किसी अन्य कारणों से भीग भी जाते हैं, तो तुरंत उन्हें साफ पानी से नहलाया और उन्हें गर्म काढ़ा पीने के लिए दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top