दरअसल मीडिया में जब अजीम मंसूरी की शादी न होने की खबर आई तो अजीम मंसूरी के रिश्तों के लिए फोन आने शुरू हो गए थे. अब तक अजीम मंसूरी के पास लगभग 1000 से ज्यादा फोन आ चुके थे और कई लड़कियों ने शादी के लिए प्रपोजल भी भेजा हुआ था.
अब करीब 6 महीने बाद ईद के बाद अजीम मंसूरी की शादी होगी..मामला जनपद शामली के कैराना का है. जहां पर 3 फुट 2 इंच के अजीम मंसूरी आज से लगभग 1 साल पहले अपनी शादी की गुहार लगाने के लिए महिला थाने पहुंचे थे. अजीम मंसूरी का कहना था
