Flash Story
पीठ के दर्द से उठना-बैठना हो गया है मुश्किल, तो इन तरीकों से पाएं आराम
केदारनाथ धाम पहुंची मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का लिया जायजा
बेहद गरीब दिखने वाले ये हैं महाराणा प्रताप के वंशज 
पत्नी के नाम पर खरीदते हैं संपत्ति तो जान लें  नियम
भारत में यहां एक दिन में इतने रुपये का ही पेट्रोल-डीजल खरीद सकेंगे लोग 
उधमसिंह नगर : पीलीभीत में बारातियों की गाड़ी पलटी, तीन महिलाओं की मौके पर मौत 
पौड़ी : नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ पौड़ी पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही 
E PAPER OF 02 MAY 2024
DBS:फेस्ट में दून कालेजों के छात्रों का संगम,समापन सत्र में पहुंचे मंत्री सुबोध उनियाल

बदलेंगे नियम: SBI.PNB और BoB में 1फरवरी से बदलने वाले यह है नियम

विशेष रिपोर्ट – महविश फ़िरोज़

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के ग्राहकों के लिए ये एक जरूरी खबर है. दरअसल, इन सभी बैंकों से जुड़े जरूरी नियमों में बदलाव होने जा रहा है। ताजा जानकारी के तहत, 1 फरवरी 2022 से बैंक खाताधारकों के लिए ये नियम लागू हो जाएंगे।बैंक कई बार अपने खाताधारकों को इसके बारे में जानकारी दे चुके हैं।बैंकों ने खाताधारकों से ये इन नियमों पर विशेष तौर पर ध्यान देने को कहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा के नियमों में बदलाव
1 फरवरी से बैंक ऑफ बड़ौदा ने चेक क्लीयरेंस नियम (Cheque Clearance Rule) से जुड़े नियम में बदलाव होने वाला है. बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 1 फरवरी से चेक पेमेंट के लिए ग्राहकों को पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay System) फॉलो करना होगा। इसका मतलब है कि अब ग्राहकों को अपना चेक इश्यू करने के बाद उस चेक से संबंधित जानकारी बैंक को भेजनी होगी. यदि आपने चेक जारी किया और को जानकारी नहीं दी तो आपका चेक वापस भेजा सकता है, मतलब वह कैश नहीं हो पाएगा। SMS, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम (ATM) के माध्यम से दी जा सकती है।
पंजाब नेशनल बैंक के नियमों में बदलाव
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank – PNB) भी एक नियम बदलने जा रहा है. 1 फरवरी से यदि आपकी किसी किस्त या निवेश का डेबिट फेल हो जाता है और इसकी वजह आपके अकाउंट (Debit Account) में पैसा न होना है तो ये आपको भारी पड़ेगा. इसके लिए आपको 250 रुपये का शुल्क देना होगा. अभी तक इसके लिए केवल 100 रुपये का चार्ज लगता था. इसके अवाला यदि आप डिमांड ड्राफ्ट को रद्द या कैंसिल कराते हैं तो अब 100 की बजाय 150 रुपए देने होंगे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से जुड़ा नियम
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India – SBI) के कस्टमर हैं तो अब आपको पैसे ट्रांसफर करना महंगा पड़ने वाला है। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, बैंक ने 1 फरवरी 2022 से आईएमपीएस ट्रांजेक्शन (IMPS) में एक नया स्लैब जोड़ा है, जो 2 लाख से 5 लाख रुपये का है. अगले महीने से 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये के बीच बैंक ब्रांच से IMPS के माध्यम से पैसे भेजने का शुल्क 20 रुपये प्लस GST लगेगा। तो आप भी इन नियमों का याब ध्यान से ख्याल रखियेगा क्योंकि शुरुआत में ग्राहकों को थोड़ी असुविधा हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top