फिर फूटा मंत्री रेखा आर्या का गुस्सा – खाद्य विभाग कार्यक्रम में लगाई जमकर फटकार

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री रेखा आर्या राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थीं

खाद्य मंत्री ने किया लाभार्थियों को नवीन सुविधाजनक(पी.वी.सी.)कार्ड का वितरण

मंत्री ने लाभार्थियों को किया उज्ज्वला योजना अंतर्गत निशुल्क गैस का वितरण


उज्ज्वला योजना से ग्रामीण महिलाओं को मिल रहा है स्वच्छ ईंधन,बेहतर जीवन – रेखा आर्या

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की मंत्री रेखा आर्या नई टिहरी दौरे पर रहीं। जहां खाद्य विभाग द्वारा नवीन सुविधाजनक (पी.वी.सी.)राशन कार्ड के वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर खाद्य मंत्री रेखा आर्या शामिल रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी अरुण वर्मा ने टिहरी जिले में प्रचलित राशन कार्ड और वितरित राशन कार्ड के बारे में जानकारी दी।उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 143979 राशनकार्ड प्रचलित है जिसमे से 84279 राशनकार्डो को वितरित किया जा चुका है।

व्यवस्था से नाराज हुईं मंत्री तो जिला पूर्ति अधिकारी को लगाई फटकार

कार्यक्रम के शुरुआत में खाद्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्या व्यवस्थाओं से नाखुश दिखीं जिस पर उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को जमकर फटकार लगाई । खाद्य मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह कोई समीक्षा बैठक नही आहूत की जा रही है जिसे कि हम बंद कमरे में कर रहे हैं। यह आम जनता के लिए कार्यक्रम है ,इस कार्यक्रम से आम व्यक्ति को लाभ पहुंचता है ऐसे में इस कार्यक्रम को किसी अन्य जगह पर किया जाना उचित रहता। खाद्य मंत्री ने जिला पूर्ति अधिकारी को आगे से इस तरह की घटना को दोबारा ना दोहराए जाने की चेतावनी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top