विशेष रिपोर्ट – मो० अरशद उत्तराखंड में जीत का ख्वाब साकार करने के लिए अब कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है।30 स्टार प्रचारक पहाड़ में पंजे की जीत सुनिश्चित करने के लिए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे ।
टॉप स्टार प्रचारकों में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री समेत 30 स्टार प्रचारकों के नाम शामिल हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस के दिग्गज इस चुनाव को अपनी ओर करने में कौन कौन से शब्दबाण छोड़ेंगे ।