आज ” यू.पी.एल ” लिखेगा उत्‍तराखंड में क्रिकेट के नए युग की कहानी-महिम वर्मा (मो.सलीम सैफी,समाचार संपादक)

आज मुख्यमंत्री धामी करेंगे क्रिकेट लीग का उद्घाटन 

खिलाडियों के चौके छक्कों से उठेगा क्रिकेट का गुबार 

पार्किंग से लेकर पुलिस फोर्स के चौकस हैं इंतजाम

बिना रजिस्ट्रेशन नहीं मिलेगी एंट्री ,बारिश का अंदेशा

देहरादून : उत्तराखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है और बात अगर क्रिकेट की करें तो समय-समय पर उत्तराखंड मूल के खिलाड़ियों ने देश ही नहीं विदेशों में भी अपने हुनर का लोहा मनवाया है। अब जब कि प्रदेश में उत्तराखंड प्रीमियर लीग जैसा आयोजन हो रहा है तो उम्मीद है कि राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ी अन्य राज्यों का रुख करने की बजाय उत्तराखंड से अपना नाम बनाएंगे और बड़े फलक पर राज्य का भी नाम रोशन करेंगे।

क्रिकेट को उत्तराखंड में नई ऊर्जा देने वाले BCCI के पूर्व उपाध्यक्ष और CAU के सचिव महिम वर्मा कहते हैं कि यूपीएल सिर्फ क्रिकेट नहीं है, बल्कि यह उत्तराखंड और खासकर के देहरादून के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन,यादगार और वो अहसास बनने जा रहा है,उससे हर कोई मेहरूम था, उन्होंने बताया कि पूरी सीरीज में कुछ ना कुछ एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड का तड़का लगता रहेगा, जो कि इस उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 को और अधिक मनोरंजन और रोमांच से भरपूर बना देगा. उत्तराखंड प्रीमियर लीग के सभी मैच सोनी, स्पोर्ट्स टेन, 2 SD, सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 HD, और Fancode पर लाइव प्रसारित होंगे, उच्च स्तरीय क्रिकेट और संगीत कार्यक्रमों के साथ, प्रशंसकों से उन्होंने अनुरोध किया है कि वे PayTM Insider पर पंजीकरण कर इस रोमांचक आयोजन का हिस्सा बनें.

विनिंग टीम को 25 लाख का कैश प्राइज

महिम वर्मा ने बताया कि विजेता टीम को 25 लाख रुपए, रनर अप टीम को 15 लाख रुपए, महिला विनिंग टीम को 7 लाख रुपए और रनर टीम को 3 लाख का कैश प्राइज दिया जाएगा. इसके अलावा लीग में मैन ऑफ द सीरीज और वूमेन ऑफ द सीरीज को जय हिंद इलेक्ट्रिकल व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड उधम सिंह नगर की ओर से एक हाई स्पीड मोटरसाइकिल और एक हाई स्पीड स्कूटर दिया जाएगा.उत्तराखंड प्रीमीयर लीग के सभी मैच सोनी चैनल के ओटीटी पर देखे जा सकेंगे. 

देहरादून राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच के दौरान एंट्री फ्री रहेगी.

उत्तराखंड प्रीमीयर लीग में आठ अलग-अलग टीम हिस्सा ले रही हैं. जिसमें से पांच मैन और तीन वूमेन टीम हैं. उत्तराखंड प्रीमीयर लीग में भाग लेने वाली पांच फ्रेंचाइजी टीम नैनीताल एसजी पाइपर्स, देहरादून वॉरियर, पिथौरागढ़ हरिकेन, UNS इंडियन, हरिद्वार स्प्रिंग एलमस हैं.महिम वर्मा ने बताया कि सभी कॉम्पिटेटिव टीमों को अपनी टीम तैयार करने के लिए समान मौका दिया गया है. पांच पुरुष टीमों में मार्की खिलाड़ीयों में आकाश मधवाल, राजन कुमार, कुणाल चंदेला, आदित्य तरे और आर समर्थ है. तीन महिला टीमों के लिए एकता बिष्ट, नीलम बिष्ट और मानसी जोशी तीन प्रमुख वूमेन प्लेयर हैं.इसके पहले यूपीएल की तैयारियां देहरादून राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बेहद शानदार तरीके से की गयी। उत्तराखंड प्रीमियर लीग के लिए राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गयी हैं। . पिच, फील्ड, लाइट्स, बॉक्स, स्कोर बोर्ड से लेकर सभी चीजों को आईपीएल की तर्ज पर तैयार किया गया है। इस पूरी लीग को कंडक्ट करवा रही SSPRK स्पोर्ट्स ग्राउंड को खूबसूरत और आकर्षक अंदाज़ में सजाया है। वहीँ स्टेडियम में खिलाडियों , दर्शकों मीडिया और वीआईपी गेस्ट के लिए बाकायदा टीमें लगाईं गयी हैं।

बीसीसीआई,CAU के माध्यम से लीज पर चाहता है देहरादून स्टेडियम: महिम वर्मा

मीडिया से खास बातचीत करते हुए क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया देहरादून में 15 सितंबर से शुरू हुई उत्तराखंड प्रीमियर लीग उत्तराखंड का पहला क्रिकेट के क्षेत्र में ऐसा भव्य आयोजन है जो की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा इस लीग के बाद निश्चित तौर से उत्तराखंड का क्रिकेट और यहां के खिलाड़ियों का उत्साह पहले से कई गुना बढ़ जाएगा. इसके अलावा देहरादून क्रिकेट स्टेडियम के इस्तेमाल और बीसीसीआई द्वारा इस ग्राउंड को टेकओवर किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा लगातार उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन की यह कोशिश है कि उनको देहरादून का एकमात्र अच्छा क्रिकेट स्टेडियम संचालन के लिए मिले. इसके लिए लगातार वह खेल विभाग के साथ पत्राचार कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top