दीपावली में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु संकल्पित है प्रबंध निदेशक अनिल कुमार यादव
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के मज़बूत विज़न,कुशल नेतृत्व, पैनी नज़र एवं मार्गदर्शन में पूरा प्रदेश विकास की दीपावली मना रहा है, जिसके तहत ऊर्जा वितरण क्षेत्र में प्रबंध निदेशक अनिल कुमार यादव के दूरगामी दृष्टिकोण तथा प्रयासों के फलस्वरूप उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को उत्तम एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर राज्य के विकास में अहम योगदान दे रहा है। उल्लेखनीय है कि यूपीसीएल विगत वर्षों में विकास एवं उन्नति के पथ पर अग्रसर है, जिसमें विभाग द्वारा विगत वर्षों से हिमालयी राज्यों में उत्कृष्ट उपभोक्ता सेवा रेटिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा ए०टी०एण्डसी० हानियाँ को लगातार कम करते हुए 14.85 प्रतिशत पर लाया गया है जो कि राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। वर्तमान में यूपीसीएल द्वारा प्रदेश भर में विभिन्न कार्ययोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, जिनमें देहरादून शहर के मुख्य मार्गों की उपरिगामी लाइनों के भूमिगतिकरण के कार्य, प्रदेश भर में लगभग 15.87 लाख स्मार्ट मीटर की स्थापना, वोल्टेज एवं पावर फैक्टर के गुणवत्ता में सुधार हेतु उपसंस्थानों पर कैपेसिटर बैंक की स्थापना, डिजिटलीकरण एवं ऑटोमेशन को बढ़ावा देने हेतु ERP, SCADA तथा RT-DAS प्रणाली की स्थापना के कार्य किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, यूपीसीएल ने भारत नेट योजना के तहत शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य प्राप्त करने में सफलता अर्जित करने के साथ देश में प्रथम स्थान हासिल किया है तथा आर०डी०एस०एस० योजना के तहत लॉस रिडक्शन के कार्यों में भारत सरकार द्वारा शत-प्रतिशत प्राक्कलन पास करा कर अनुकरणीय सफलता प्राप्त की है। उपभोक्ताओं सेवाओं की बेहतरी के लिए प्रदेश भर में उपभोक्ता सेवा शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है।
प्रबंध निदेशक अनिल कुमार यादव द्वारा आगामी दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए सभी क्षेत्रीय दलों को युद्धस्तर पर कार्य करते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति की बहाली तथा हाई अलर्ट मोड में कार्य करने के साथ-साथ ओवर लोडिंग तथा बिजली संबंधी किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए उसके लिए उपसंस्थानों, सभी ट्रांसफार्मर की मॉनिटरिंग तथा लाइनों में लगे इंसुलेटर की स्थिति का निरीक्षण नित्य प्रतिदिन करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही दीपावली पर्व के दौरान संबंधित उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता अपने-अपने उपसंस्थानों / क्षेत्र में उनकी उपलब्धता / उपस्थिति सुनिश्चित रखते हुए किसी भी परिस्थिति में शीघ्रता से संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु भी प्रबंध निदेशक, यू०पी०सी०एल० अनिल कुमार यादव द्वारा निर्देशित किया गया।