Flash Story
DBS:फेस्ट में दून कालेजों के छात्रों का संगम,समापन सत्र में पहुंचे मंत्री सुबोध उनियाल
देहरादून :  मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लिवर रोगों  को दूर करने में सबसे आगे 
जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए क्या हैं नियम
क्या आप जानते हैं किसने की थी अमरनाथ गुफा की खोज ?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय वन सेवा के 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को दी बधाई
आग में फंसे लोगों के लिये देवदूत बनी दून पुलिस
आगर आपको चाहिए बाइक और स्कूटर पर AC जैसी हवा तो पड़ ले यह खबर
रुद्रपुर : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से एक लाख से ज्यादा की ठगी
देहरादून : दिपेश सिंह कैड़ा ने UPSC के लिए छोड़ दी थी नौकरी, तीसरे प्रयास में पूरा हुआ सपना

उत्तराखण्ड STF ने कुत्ते के नाम पर अन्तराष्ट्रीय साइबर अपराधी को पकड़ा

 

STF एवं साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड की बैगलोर(कर्नाटक) में धरपकड़ JUST DIAL के नाम पर फर्जी वैबासइट के माध्यम से विदेशी नस्ल के कुत्ते (Golden Retriever) को बेचने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना CAMEROON मूल के निवासी एक अन्तराष्ट्रीय साइबर अभियुक्त की गिरफ्तारी ।

अभियुक्तो द्वारा प्रयोग किये गये बैक खातो में करीब 13 लाख रुपये की धनराशि करायी गयी फ्रिज

वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है । इसी परिपेक्ष्य में ठगों द्वारा विभिन्न आँनलाईन सर्च इंजन पर फर्जी मोबाइल नम्बर डालकर कर आम जनता से ई-मेल व दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क कर फर्जी वैबसाईट के माध्यम से आँनलाईन सामान बेचने के नाम पर करोडों रुपये की धोखाधडी की जा रही है ।

इस क्रम में एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ था जिसमें श्रीमती आरती रावत निवासी मोथरोवाला देहरादून के साथ इसी प्रकार की घटना घटित हुयी थी जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा अपनी पुत्री के जन्मदिन पर उसे उपहार के रुप में कुत्ते का बच्चा देने हेतु आँनलाईन शाँपिग साइट JUST DIAL पर दिये गये मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करना व अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा स्वंय को JUST DIAL से बताते हुये(Golden Retriever) नस्ल के विदेशी कुत्ते के बच्चे को बेचने के नाम पर शिकायतकर्ता से कुत्ते की बुकिंग हेतु एडवास धनराशि देने व ट्रासपोर्ट व यात्रा व्यय व बीमा शुल्क के नाम पर रुपये 66,39,600/-(छियासठ लाख उन्तालीस हजार छ सौ रुपये ) की धोखाधडी किये जाने की शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मु0अ0सं0 208/21 धारा 420, 120 बी भादवि व 66(डी) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना साइबर थाने के निरीक्षक श्री देवेन्द्र नबियाल के सुपूर्द कर विवेचक के नेतृत्व में टीम का गठन प्रभारी स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा किया गया ।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तो की तलाश में विगत 15 दिनों से बैगलोर कर्नाटक के विभिन्न संभावित स्थानो पर अभियुक्तो की तलाश की जा रही थी व अथक मेहनत एवं प्रयास से अभियुक्तो द्वारा वादी मुकदमा से धोखाधडी से प्राप्त की गयी धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी तो अभियुक्तो द्वारा उक्त धनराशि को त्रिपुरा व महाराष्ट्र स्थित विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर उक्त धनराशि को बैगलौर कर्नाटक स्थित एटीएम मशीनो के माध्यम आहरित कर प्रयोग करना पाया गया पुलिस टीम द्वारा लगातार 15 दिनों तक बैगलौर में सक्रिय रहकर अभियुक्तो द्वारा प्रयोग की गयी एटीएम मशीनों की सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी जुटाते हुये अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी की गयी । जिस पर पुलिस टीम द्वारा में सलिप्त एक अभियुक्त David De Job उर्फ DING BOBGA CLOVES उर्फ BOBBY IBRAHIM S/O JON R/O- FLAR NO-109 ,SAKSHI MANSION GOPAL REDDY LAYOUT 2ND CROSS DODA BANSWADI PS-RAMAMURTHY NASAR BANGALORE मूल निवासी SHISONG ,REPUBLIC OF CAMEROON को बैगलोर कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को स्थानीय कोर्ट में पेश कर अभियुक्त के खिलाफ अभियोग कारित किये जाने के पुख्ता साक्ष्य प्रस्तुत करते हुये जनपद देहरादून उत्तराखण्ड लाये जाने हेतु ट्राजिट रिमाण्ड प्राप्त किया गया है । अभियुक्त को टार्जिट रिमाण्ड पर देहरादून लाया जा रहा है । अभियुक्त द्वारा जिन बैक खातो में धनराशि प्राप्त की गयी उक्त खातो की सम्बन्धित शाखा से जानकारी प्राप्त की गयी तो उक्त बैक त्रिपुरा व महाराष्ट्र राज्य के होने पाये गये , जिस पर उक्त शाखा प्रबन्धक /नोडल से सम्पर्क स्थापित कर 1- IndusInd Bank 2-HDFC 3-SBI 2-CANARA BANK शाखा के खातो में करीब 13 लाख रुपये की धनराशि को फ्रीज कराया गया है ।

अपराध का तरीकाः-
अपने अन्य विदेशी व भारतीय सहअभियुक्त के साथ मिलकर आंनलाईन सामान खरीदने व बेचने वाली वैबसाइट से मिलती जुलती वैबसाइट बनाकर उक्त वैबसाइट में कस्टमर केयर के रुप में फर्जी आईडी पर प्राप्त मोबाइल सिम नम्बर अंकित कर विदेशी नस्ल के कुत्ते खरीदने हेतु सम्पर्क कर वाले व्यक्तियो को विदेशी कुत्ते के बच्चो की फोटोग्राफ दिखाकर बेचने के नाम पर ट्रासपोर्ट व बीमा आदि नाम से विभिन्न शुल्को के रुप में धनराशि प्राप्त दूरस्थ राज्यो के विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर उक्त धनराशि को बैगलोर में रहकर एटीएमं के माध्यम से निकालकर अपने विदेशी व भारतीय साथियो को हस्तान्तरित कर घटना को अंजाम दिया जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top