ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध आम जनता को लुभाने के लिए काफी होती है, पर वहीं यहां काम करने वाले लोग ही इसके लुभावने पन की असली सच्चाई जान पाते हैं। ऐसे में जहां कुछ कलाकार दिखावे की इस दुनिया में मन मारकर जीते रहते हैं तो वहीं कुछ इस आभासी दुनिया के मोह माया से मुक्त होकर नया जीवन शुरू कर देते हैँ। टीवी की पापुलर एक्ट्रेस नुपुर अलंकार ने भी हाल ही में ऐसा ही कुछ किया जब उन्होनें हमेशा के लिए ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह डाला।छोटो पर्दे की लोकप्रिय अभिनेत्री नुपुर अलंकार ने अचानक रंगीन दुनिया को छोड़कर आध्यात्म की राह चुन ली है। एक्ट्रेस ने 27 साल से शोबिज़ इंडस्ट्री का हिस्सा रहने के बाद अपने गुरु शंभू शरण झा के मार्गदर्शन में पूरी तरह से संन्यासी जीवन को अपना लिया है। नुपुर पिछले तीन दशकों से टेलीविजन इंडस्ट्री में सक्रिय थी।उन्होंने अपने करियर में कई टीवी शोज में काम किया है। एक्ट्रेस आज अपने संन्यासी जीवन को जीने के लिए भिक्षा मांगकर अपना जीवन बिता रही हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो भिक्षाटन मांगती नजर आ रही हैं।
इन सीरियल्स में काम चुकीं हैं एक्ट्रेस
बता दें एक्ट्रेस नुपुर अलंकार कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। नुपुर ‘शक्तिमान’,’दीया और बाती हम’,एवं ‘घर की लक्ष्मी बेटीयां ‘जैसे कई टेलीविज़न शोज के लिए फेमस हैं। इसके साथ ही वह ‘राजा जी’ ,’सांवरिया’ और ‘सोनाली केबल’जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। नुपुर ने सिंटा में एक समर्पित सदस्य के रूप में काम किया और कई स्वास्थ्य वर्कशॉप का आयोजन भी किया। इस दौरान उन्होंने कई कलाकारों की समस्याओं का निवारण किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक परिवार की अनुमति के साथ एक्ट्रेस ने फरवरी में संन्यास लिया था।लैविश लाइफस्टाइल छोड़ एक्ट्रेस आज अपने संन्यासी जीवन को जीने के लिए भिक्षा मांगकर अपना जीवन बिता रही हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो भिक्षाटन मांगती नजर आ रही हैं।