ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी Amazon के फाउंडर और मालिक जेफ बेजोस ने कंपनी के CEO पद को छोड़ने का फैसला किया है। जेफ बेजोस इस साल के अंत में CEO पद से इस्तीफा दे देंगे। उनकी जगह Andy Jassy को CEO बनाया गया है। एंडी फिलहाल अमेजन के वेब सर्विसेज़ के प्रमुख हैं।

बेजोस ने मंगलवार को इस संबंध में घोषणा की। Amazon फाउंडर ने करीब 30 वर्षों तक सीईओ का पद संभाला है।

बेजोस ने अपने पत्र में लिखा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मुझे अमेजन बोर्ड का कार्यकारी अध्यक्ष और एंडी जेसी को सीईओ बनाया जा रहा है। मुझे एंडी जेसी पर पूरा भरोसा है कि वह एक अच्छे लीडर साबित होंगे।
