कभी स्वदेशी मैगी तो कभी स्वदेशी स्टोर पर पतंजलि प्रोडक्ट्स और कभी कोरोना की आयुर्वेदिक मेडिसिन किट….बाबा रामदेव हमेशा से ही मौके पर चौका मारने में माहिर रहे हैं। एक बार फिर बाबा सुर्खिया बन सकते हैं और इस बार मैदान हो सकता है क्रिकेट का …..जी हां अगर सूत्रों की बातों पर यकीन करें तो बाबा रामदेव चाइनीज स्पॉन्सरशिप को तगड़ा झटका देते हुए क्रिकेट में हाँथ आजमा सकते हैं।

बीते दिनों लद्दाख की गलवान घाटी में हुए सीमा विवाद के बाद देश में चीन के खिलाफ ज़बरदस्त गुस्सा देश में उफान पर आ गया है। इसी के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2020 के टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो के साथ नाता तोड़ दिया था। इसके बाद शुरू हुई तलाश नए प्रायोजक की …क्योंकि जल्द ही आईपीएल की शुरुआत हुई है …इसी बीच ये खबर सुर्खियों में है कि योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद अपने नए वेंचर के लिए आईपीएल 2020 के स्पॉन्सरशिप टाइटल के लिए बोली लगाने वाली है।

सवदेशी से परदेसी बाजार में पहुंचना चाहती है पतंजलि
पतंजलि के सूत्रों की माने तो बाबा रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण अब पतंजलि ब्रांड को ग्लोबल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म पर ले जाना चाहते हैं। इसके लिए हम बाबा की टीम इस साल आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए विचार कर रही हैं।
IPL के नए टाइटल के लिए BCCI को मिल सकता है पतंजलि का साथ

जैसे ही चीन से भारत का विवाद बढ़ा बीसीसीआई ने 6 अगस्त को आईपीएल 2020 के टाइटल स्पॉन्सरशिप से वीवो को हटा दिया इसके बाद से बीसीसीआई इस साल के लिए नया आईपीएल टाइटल स्पॉन्सर ढूंढ़ रही है इसी बीच बीसीसीआई से एक और खबर आई कि आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए प्रायोजक को BCCI 50% की छूट दे सकती है….लंबे समय बाद होने जा रही IPL के टाइटल स्पॉन्सरशिप से बीसीसीआई को इस साल 300 करोड़ रुपए की कमाई की उम्मीद है। खबर आ रही है कि बीसीसीआई टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए पतंजलि आयुर्वेद 14 अगस्त को ईओआई जमा करेगी।
UAE में होगा आईपीएल 2020

जैसा कि आप जानते है महामारी कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया में ज्यादातर खेल बन्द ही हैं ऐसे में बेहद लोकप्रिय हो चुका आईपीएल भी प्रभावित हो रहा है । लेकिन अब बेहद चक चौबंद व्यवस्था के बीच इस बार आईपीएल 2020 यूएई में खेला जाना है…आपको बता दें इस साल आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा।
कितना विशाल है बाबा रामदेव का साम्राज्य

पतंजलि ग्रुप का टर्नओवर करीब 10,500 करोड़ रुपए है। वित्त वर्ष 2018-19 में पतंजलि आयुर्वेद का कुल रेवेन्यू 8,329 करोड़ रुपए रहा था। कोरोना वैक्सीन के बाद अब क्रिकेट में बाबा की एंट्री कितनी कामयाब होगी ये तो तब तय होगा जब पतंजलि को BCCI हरी झंडी दे देगी।