Flash Story
उत्तराखंड के बैडमिंटन खिलाड़ियों का जलवा, ऑल इंडिया टूर्नामेंट में जीते चार पदक
क्यों पूरे भरे ईंधन के साथ लैंडिंग नहीं करते हैं विमान, निकाल देते हैं फ्यूल
उत्तराखंड : साइबर ठगी का शिकार हुए देहरादून के लेफ्टिनेंट कर्नल, गंवाए नौ लाख रुपये
उत्तराखंड : गर्मी ने तोड़ा सात साल का रिकॉर्ड, हीट वेव का अलर्ट जारी
धूप से लौटते ही करते हैं ये गलतियां तो हो जाएं सतर्क 
विश्व जाट संवाद यात्रा पहुंची देहरादून,जाट एकता के लिए कार्य किया जाएगा-पलसानिया 
मुख्यमंत्री ने लिया जनता से फीडबैक , अधिकारियों को दिए निर्देश 
E PAPER OF 18 MAY 2024
चारधाम यात्रा की लगातार मॉनिटरिंग करें अधिकारी : सीएम धामी 

CARD लिंक करने के नाम पर हुई ठगी, पौड़ी पुलिस ने कराई ठगी गई धनराशि वापस।  

SSP पौड़ी  श्वेता चौबे के निर्देशन में साइबर ठगी के शिकार हुए 03 व्यक्तियों के खाते में वापस करायी गयी ₹1,39,000/- की धनराशि। वर्तमान समय में साइबर ठगों द्वारा आमजनों को फोन कॉल (बिजली कनेक्शन काटने, इंश्योरेंस पॉलिसी कराने आदि के नाम पर), ई-मेल, लिंक भेजकर एवं सोशल साइट्स (फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि) पर भिन्न-भिन्न प्रकार के लुभावने ऑफरों के लालच दिया जा रहा है जिनमें से कई व्यक्ति लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं। इसी प्रकार के तीन मामलों की शिकायत जनपद की साइबर सेल कोटद्वार प्राप्त हुयी।

𝘾𝙖𝙨𝙚 1-
दिनाँक 30.01.2023 को आवेदन डॉ महेन्द्र पाल सिंह, अपर कालाबढ, थाना कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा Pan card को aadhar card से लिंक करने के नाम पर ₹1,58,875/- की ऑनलाइन ठगी की गयी है।

𝘾𝙖𝙨𝙚 2-
दिनांक- 08.03.2023 को आवेदन स्पर्श प्रजापति, निवासी कमल बुक डिपो नियर मार्केट चर्च रोड, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदन के साथ ₹10,000/- की धनराशि की ऑनलाइन ठगी की गयी है।

𝘾𝙖𝙨𝙚 3-
दिनांक 27.02.2023 को आवेदिका ममता जायसवाल, निवासी पदमपुर मोटाढाक,कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका के साथ ₹30.000/- की धनराशि ऑनलाइन ठगी की गयी है।
उपरोक्त प्रकरणों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी महोदया श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा संज्ञान लेकर जनपद की साइबर सेल को उक्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिसके क्रम में शिकायतकर्ता डॉ0 महेन्द्र पाल सिंह के  ₹99,000/-,  स्पर्श प्रजापति के ₹10,000/- एवं  ममता असवाल के साथ हुयी ₹30,000/- की ऑनलाइन ठगी के सम्बन्ध में जनपद की साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये नियमानुसार सम्बन्धित पेमेंट गेटवे / बैंक नोडल से पत्राचार कर उपरोक्त व्यक्तियों की धनराशि को उनके खातों में वापस करायी गयी। जो कि आवेदकों के खातों में प्राप्त हो चुकी है। जिसके सम्बन्ध में आवेदकों द्वारा पौड़ी पुलिस का धन्यवाद किया गया।

पौड़ी पुलिस की आम जनमानस से अपीलः-

किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें।
किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।
अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब्स आफर से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक ना करें।
अंजान QR Code स्कैन ना करें।
जागरूक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक करें।
यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top