नैनी सैनी हवाई अड्डे से उड़ानों का संचालन दोबारा जल्द होगा शुरू

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि लंबे समय से बंद पड़े नैनी सैनी हवाई अड्डे से उड़ानों का संचालन दोबारा जल्द शुरू होगा । मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘नैनी सैनी हवाई अड्डे पर 19 सीटों वाले विमान की टेस्ट लैंडिंग सफलतापूर्वक हो चुकी है।नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से जरूरी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद यहां से जल्द ही नियमित उड़ानें शुरू हो जाएंगी।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके मंत्रिमंडल ने जल्द ही शुरू होने वाले पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए एक हजार से ज्यादा पदों को मंजूरी दे दी है उन्होंने कहा,‘‘अल्मोड़ा के बाद पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज इस सीमांत जिले के गरीब लोगों को विशेष मेडिकल सुविधाएं देगा ।’’ धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदि कैलाश के दर्शन के लिए जोलिंगकोंग और जागेश्वर धाम के दौरे से उनके धार्मिक पर्यटन गंतव्य के रूप में उभरने का रास्ता प्रशस्त हो गया है ।उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के दौरे के बाद से जोलिंगकोंग और जागेश्वर धाम में आने वाले पर्यटकों की संख्या में खासा उछाल आया है। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले सालों में चार धाम यात्रा की तर्ज पर ये भी बड़े धार्मिक पर्यटन गंतव्य के रूप में उभरेंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top