ब्लॉक प्रमुख चुनाव यूपी में लेकिन उत्तराखंड का रामनगर क्यों बना है हॉट स्पॉट?

[ad_1]

नैनीताल. उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख (UP Block Pramukh Chunav) के चुनाव होने हैं. ऐसे में उत्तराखंड (Uttarakhand) भी इससे अछूता नहीं है. यहां का रामनगर (Ramnagar) इन चुनावों के लिए हॉट स्पॉट बना हुआ है. सूत्रों की मानें तो बीडीसी मेम्बर्स को सुरक्षित रखा गया है. कहा तो यह जा रहा है कि ब्लॉक प्रमुख पद के उम्मीदवार उन्हें यहां रखे हुए हैं. सूत्र बताते हैं कि करीब 12 दिनों से इन रिसॉर्ट्स में यह लोग सपरिवार ठहरे हुए हैं. यहां उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के क्षेत्र पंचायत सदस्यों को रखा गया है. सूत्र का यह भी कहना है कि करीब 20 रिसॉर्ट्स में यह लोग अपने परिवार के साथ रह रहे हैं. इनमे से कई लोग अब यहां से कूच कर गए हैं. जबकि अभी भी कई परिवार इन  रिसॉर्ट्स में अपना समय बिता रहे हैं.

एक रिसॉर्ट् में ठहरे कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बताया कि वह अपनी मर्जी से यहां रुके हुए हैं. उन्हें किसी ने जबरन यहां लाकर नहीं रखा हुआ है. वह लोग चुनाव की थकान और जीत का जश्न मनाने अपने – अपने परिवारों के साथ यहां आए हुए हैं और जमकर जिंदगी का लुत्फ उठा रहे हैं.

पुलिस ने दिया बड़ा बयान

उधर, पुलिस की यदि मानें तो रामनगर एक टूरिस्ट स्पॉट है जहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं. ऐसे में कोई उत्तर प्रदेश से भी पर्यटक यहां आकर रुके हो सकते हैं. रामनगर कोतवाल अबुल कलाम का कहना है कि जबरन किसी को बंधक बना कर नहीं रखा गया है और ना ही इस तरह की कोई शिकायत आई है. यदि इस तरह की कोई शिकायत आती है तो उस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.

अखिलेश यादव का बड़ा बयान

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top