Home उत्तराखंड दूसरे चरण में अग्निवीरों की भर्ती के लिए जानिए इस बार क्या...

दूसरे चरण में अग्निवीरों की भर्ती के लिए जानिए इस बार क्या हुआ बदलाव

फरवरी , भारतीय सेना यानी इंडियन आर्मी फरवरी के मध्य में अग्निपथ मॉडल के तहत अग्निवीरों की भर्ती के दूसरे फेज को शुरू करने जा रही है। इस मामले से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, इस दौरान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एक महीने के लिए खुलेंगे। भारतीय सेना ने पिछले साल अग्निवीरों की पहली भर्ती शुरू की थी, जिसके बाद लगभग 19,000 अग्निवीरों ने जनवरी की शुरुआत में विभिन्न रेजिमेंटल सेंटर्स में अपनी ट्रेनिंग शुरू की और अन्य 21,000 आगामी मार्च में ट्रेनिंग के लिए रिपोर्ट करेंगे।

बता दें कि तीन सेवाओं में सैनिकों की अल्पकालिक भर्ती यानी शार्टटर्म रिक्रूटमेंट के लिए अग्निपथ मॉडल सेना की दशकों पुरानी भर्ती प्रणाली यानी रिक्रूटमेंट ड्राइव से अलग है। इसे सरकार की ओर से जून 2022 में नई स्कीम की घोषणा के समय बंद कर दिया गया था। इसके जरिए केवल चार साल के लिए सैनिकों की भर्ती होगी, जिनमें से 25 प्रतिशत को नियमित सेवा में बनाए रखने के प्रावधान है।

अप्रैल में होगा पहला सीईई यानी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम

अधिकारियों ने बताया कि भर्ती के दूसरे चरण में रिक्रूटमेंट प्रॉसेस में कुछ बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि इस बार भर्ती रैलियों से पहले ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) आयोजित किया जाएगा। भर्ती के पहले चरण में और यहां तक ​​कि हेरिटेज प्रॉसेस में शारीरिक परीक्षण यानी फिजिकल टेस्ट और चिकित्सा परीक्षा मेडिकल टेस्ट के बाद लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। अधिकारियों के मुताबिक, बदली हुई कार्यप्रणाली सेलेक्शन के दौरान ज्ञान के पहलू पर अधिक ध्यान केंद्रित करेगी। इसकी देशभर में व्यापक पहुंच होगी और भर्ती रैलियों के दौरान देखी जाने वाली बड़ी भीड़ को भी कम किया जाएगा, जिससे उन्हें बेहतर मैनेजमेंट के तहत संचालित किया जा सके। अब पहला सीईई अप्रैल में देशभर के 200 केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।

नए प्रारूप में अग्निवीरों को बेहतर मूल्यांकन

भारतीय सेना ने इससे पहले जनवरी में अपने अग्निवीरों के प्रदर्शन को रेट करने के लिए विस्तृत मानदंड के साथ नई पद्धति की घोषणा की थी। इसमें उनका मूल्यांकन परिचालन योग्यता, हथियार चलाने में बेहतर निपुणता, शारीरिक फिटनेस और अन्य दूसरे सैनिक कौशल का टेस्ट करने के लिए परीक्षण समेत अन्य क्राइटेरिया पर आधारित होगा। प्रदर्शन से जुड़ा वेल्युएशन यानी मूल्यांकन यह निर्धारित करेगा कि किसे चार साल के बाद हटाया जाता है और किसे अतिरिक्त 15 वर्षों के लिए नियमित कैडर में सेवा दी जाती है।

पहले चरण में 46 हजार नौकरियां आईं

बता दें कि भारत ने 14 जून 2022 को सशस्त्र बलों की एज प्रोफाइल को कम करने एक फिट आर्मी सुनिश्चित करने और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम तकनीकी रूप से कुशल युद्ध लड़ने वाली सेना बनाने के लिए हेरिटेज प्रॉसेस की जगह अग्निपथ योजना की घोषणा की थी। रक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पहले चरण में तीनों सेवाओं में 46,000 नौकरियों (थेल सेना में 40,000 और भारतीय वायु सेना में 3000 और नौसेना में 3000) के लिए 54 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया। भारतीय वायुसेना और नौसेना के अग्निवीर भी इस समय ट्रेनिंग ले रहे हैं।

RELATED ARTICLES

चमोली पुलिस के साईबर अपराधों में प्रशिक्षित कर्मियों ने सीखे सेफ्टी टिप्स

साईबर अपराधों/ठगी का शिकार हुए व्यक्तियों की सहायता करने, साईबर अपराधों के सफल निस्तारण एवं कार्यक्षमता बढाये जाने के उद्देश्य से पुलिस कार्यालय गोपेश्वर...

दिव्यांग बच्चों संग मुख्यमंत्री धामी ने किया कन्या पूजन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गौलापार स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल 'नैब' में जाकर बच्चों से मुलाकात की और उनको प्रोत्साहित किया। इस दौरान...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

चमोली पुलिस के साईबर अपराधों में प्रशिक्षित कर्मियों ने सीखे सेफ्टी टिप्स

साईबर अपराधों/ठगी का शिकार हुए व्यक्तियों की सहायता करने, साईबर अपराधों के सफल निस्तारण एवं कार्यक्षमता बढाये जाने के उद्देश्य से पुलिस कार्यालय गोपेश्वर...

दिव्यांग बच्चों संग मुख्यमंत्री धामी ने किया कन्या पूजन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गौलापार स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल 'नैब' में जाकर बच्चों से मुलाकात की और उनको प्रोत्साहित किया। इस दौरान...

देहरादून मेट्रो का सपना साल 2026 तक होगा साकार 

देहरादून मेट्रो प्रोजेक्ट लम्बे समय से प्रस्तावित है जिसमे काफ़ी उठा-पठक के बाद मेट्रो बोर्ड का गठन हुआ, जैसे जैसे बोर्ड और सरकार की...

उच्च प्राथमिक विद्यालय कमालपुर में विदाई समारोह, कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई। 

उच्च प्राथमिक विद्यालय कमालपुर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं द्वारा विदाई समारोह मनाया गया, कार्यक्रम में सबसे पहले दीप प्रज्वलित किया गया।...

A.T.M. लूटने आए बदमाशों पर भारी पड़ी हरिद्वार पुलिस

सूचना मिलते ही थाने से मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी कर 05 बदमाश दबोचे बदमाशों के कब्जे से तमंचा, कारतूस एवं A.T.M.  तोड़ने के...

अक्षय तृतीया  22 अप्रैल को खुलेंगे श्री यमुनोत्री धाम के कपाट

श्री यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया  शनिवार 22 अप्रैल को दिन में 12 बजकर 41  मिनट पर  कर्क लग्न,  अभिजीत मुहूर्त,कृतिका नक्षत्र में...

सीएम धामी ने प्रदेश के खिलाड़ियों को सम्मानित कर बढ़ाया हौसला

उत्तराखंड के युवा किसी भी क्षेत्र में भारत माता और उत्तराखंड  का नाम रोशन कर रहे हैं - धामी हमारी सरकार खेलों को बढ़ावा देने...