ग्लोबल क्रिएशन्स की अध्यक्ष अनीता सहगल ने सुरक्षा गार्डस को राखी बांधकर मनाया रक्षाबन्धन का त्योहार 

लखनऊ : पहरेदारो को राखी बांधकर मनाया रक्षा बन्धन का त्योहार

रक्षकों के साथ मनाया रक्षा बन्धन

शहीद पथ स्थित ओमेक्स रेजीडेन्सी-1 सोसायटी में तैनात सुरक्षागार्ड/पहरेदार/चौकीदार आदि लोगों को रक्षा बन्धन के मौके पर ग्लोबल क्रिएशन्स (सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था) की अध्यक्ष भारत गौरव डॉ0 अनीता सहगल ‘वसुन्धरा’ ने सुरक्षा प्रभारी आर0एन0 सिंह सहित लगभग 35 लोगों की कलाई में राखी बांधकर, तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर उनके दीर्घायु होने की कामना की। अनीता सहगल ने कहा कि ये वो सुरक्षा कर्मी हैं जो बहुत दूर-दूर से अपने परिवार को छोड़कर उनके पालन पोषण के लिये नौकरी करने आते हैं और दिन-रात जागकर हम लोगों की रक्षा करते हैं ।

अनीता सहगल ने कहा रक्षा बन्धन के मौके पर उनकी कलाई और माथा सूना देखकर एक बहन का फर्ज निभाते हुए उनके चेहरे पर मुस्कान लाकर रक्षा बन्धन का त्योहार मनाया। इस मौके पर अनीता सहगल ने महिला सशक्तिकरण के रूप में महिला गार्ड स्वाती पाठक और शालिनी यादव को भी राखी बांधकर रक्षा बन्धन की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top