खाकी के फर्ज के साथ-साथ ईमानदारी की मिसाल पेश करती पौड़ी पुलिस

मेरठ से लैंसडाउन घूमने आए बुजुर्ग का खोया हुआ पर्स लौटाकर पौड़ी पुलिस ने दिया ईमानदारी का परिचय।

पौड़ी : लैंसडाउन में पर्यटक सीजन में देश-विदेश से बहुतायात में पर्यटक घूमने आ रहे है, पर्यटकों की सुरक्षा व सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु लैंसडाउन पुलिस द्वारा दिन एवं रात्रि में पेट्रोलिंग, गश्त व चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में लैंसडाउन बाजार में अ0उ0नि0 प्रवेश कुमार, हो0गा0 विकास कुमार द्वारा गश्त की जा रही थी, गश्त के दौरान दोनों कार्मिकों को एक लेडीज पर्स लावारिस अवस्था में बाजार में मिला। पर्स को खोलकर चेक किया गया तो उसमें 01 सैमसंग का मोबाइल फोन, 45,00/- रुपये नगद, लेडीज सामान व आई0डी आदि महत्वपूर्ण कागजात मिले जिनके सम्बन्ध में आस-पास पर्यटकों से जानकारी करने के बाद पर्स स्वामी से सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि वह एक बुजुर्ग दंपत्ति है तथा मेरठ से लैंसडाउन घूमने आए थे फोटोग्राफी के दौरान पर्स रखकर भूल गए।

जिसके उपरान्त पुलिस कर्मियों द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त पर्स को बुजुर्ग दम्पत्ति के सकुशल सुपुर्द किया गया। जिस पर बुजुर्ग दंपत्ति सुधा गोश्वामी ने पौड़ी की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top