उत्तराखंड की पहचान और आर्थिकी की जान है विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा जिसे सफल और यादगार आयोजन के लिए पर्यटन विभाग , पर्यटन मंत्री और उत्तराखंड सरकार पूरी तरह से तैयार है। ये बातें मुख्यमंत्री धामी ने मीडिया को बताई है और कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर कई बैठकें आयोजित की गईं हैं। सीएम ने कहा कि अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे यात्रा को सुगम और आसान बनाने के लिए कोई कमी कसर नहीं छोड़ें।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी और यात्रा रूट पर मार्ग अवरुद्ध होने पर वैकल्पिक रूट तैलाशा जा रहा है , यात्रा रूट पर रहने की सुविधा, पेयजल सहित अन्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है। सीएम ने कहा कि चारधाम पर तीन मीटिंग्स हो चुकीं है, जिसमें सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सभी कार्य समयपूर्व पूरे कर लिए जाएं ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशान न हो। आपको बता दें कि दो दिन पहले ही उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग की बड़ी बैठक करते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी अपने कड़े तेवर दिखाते हुए कोताही न बरतने की सख्त हिदायत दी है।