एसएसपी पौड़ी की आम जनमानस से अपील : ऑनलाइन ठगी से रहे सावधान

साइबर ठग पोर्टल के माध्यम से अच्छा फायदा दिलाने के नाम पर कर रहे हैं ठगी।

एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के कुशल निर्देशन में जनपद की साइबर सेल ने लौटाई शत-प्रतिशत धनराशि।

मेहनत की कमाई वापस पाकर पीड़ित व्यक्ति द्वारा प्रत्यक्ष व वीडियो के माध्यम से जताया पौड़ी पुलिस का आभार।

साइबर ठगों द्वारा विभिन्न एवं नये-नये तरीके अपनाकर आमजन मानस को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है जैसे (फोन कॉल कर आवाज बदलकर, पोर्टल के माध्यम से अच्छा फायदा दिलाने व फ्लिपकार्ट पर सामान खरीदने, व्हाट्सएप पर लॉटरी, बिजली कनेक्शन काटने, टिकट बुकिंग कैंसिल कराने, होटल बुकिंग आदि के नाम पर), ई-मेल, लिंक भेजकर एवं सोशल साइट्स (फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि) पर भिन्न-भिन्न प्रकार के लुभावने ऑफरों के लालच दिया जा रहा है, जिनमें से कई व्यक्ति लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं।

इस प्रकार के प्रकरणों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा स्वयं संज्ञान लेकर जनपद की साइबर सेल को उक्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

दिनांक 29.07.2023 को आवेदन प्रमोद बंसल, निवासी-डिवाइन अर्थ हर्बल इन्टरप्राईजेज, कोटद्वार,पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनको को कॉल कर बताया कि हमारा b2b पोर्टल जिसके माध्यम से आपको अच्छा फायदा करा सकते हैं, साथ ही एक महीने में 02 इंटरनेशनल वेरीफाईड बायर भी देंगे, जिसके सब्सक्रिप्शन चार्ज के रूप में उनसे ₹1,12,000/- की ऑनलाइन ठगी की गयी। जनपद की साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये नियमानुसार सम्बन्धित पेमेंट गेटवे /बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी ₹1,12,000/- रुपये की धनराशि उनके खाते में वापस करायी गयी। जिस पर साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति द्वारा मेहनत की कमाई वापस पाकर प्रत्यक्ष व वीडियो के माध्यम से पौड़ी पुलिस का आभार जताया।

एसएसपी पौड़ी ने की आम जनमानस से अपीलः-

अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें।
अपना Password, OTP, CVV कदापि शेयर न करें।
अन्जान Link, Online Job ऑफर से संबंधित Link पर भूलकर भी क्लिक न करें।
आपके साथ किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होता है तो तुरन्त हेल्पलाइन नंबर 1930 व “उत्तराखण्ड पुलिस एप” के साइबर कंप्लेंट पर आसानी से शिकायत कर सकते हैं। जागरूक बनें एवं अन्य को भी जागरूक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top