मुनेश राणा और जितेंद्र सिंह एमडीडीए में जेई बने,शासनादेश जारी

मौ.सलीम सैफी
न्यूज वायरस नेटवर्क

धामी सरकार के आवास विभाग ने मुनेश राणा और जितेंद्र सिंह के अलावा बलराम सिंह को प्रोन्नति देते हुए बतौर जेई नई तैनाती के आदेश जारी किए है,मुनेश राणा और जितेंद्र सिंह अभी तक एमडीडीए में और बलराम एचआरडीए में सुपरवाइजर की जिम्मेदारी निभा रहे थे,इनकी प्रोन्नति और तैनाती का आदेश आवास विभाग के अपर सचिव अतर सिंह की तरफ़ से जारी कर दिया गया है।

 मुनेश राणा,नवनियुक्त अवर अभियंता(सिविल),एमडीडीए

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की संतुति पर शासन ने ये आदेश जारी किए है जिनको लेवल 7 के तहत 44,900-1,42,500 वेतनमान के साथ अवर अभियंता(सिविल) के रूप में प्रमोशन के साथ साथ नई तैनाती दी गई है।

उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण के संयुक्त मुख्य प्रशासक प्रकाश चंद दुमका ने पिछले 10 सालों से अपने प्रमोशन का इंतजार करने वाले मुनेश राणा और जितेंद्र सिंह के प्रमोशन का रास्ता आसान किया और उनके प्रोमेशन की फाइल शासन और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को प्रेषित की जिसके चलते इनकी पिछले 10 सालों की मायूसी ,अब खुशी में बदल गई है,मुख्य प्रशासक आनंद वर्धन और सचिव आवास एसएन पांडे के सकारात्मक रुख के चलते ही सुपरवाइजरों को बतौर जेई तैनाती मिल पाई है।

 जितेंद्र सिंह,नवनियुक्त अवर अभियंता(सिविल),एमडीडीए

एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी,सचिव मोहन सिंह बर्निय और संयुक्त सचिव रजा अब्बास ने मुख्यमंत्री धामी के विज़न के अनुरूप सुपरवाइजरों को प्रमोशन मिलने पर काफी संतोष व्यक्त किया है और उन्हें प्रमोशन की बधाई दी है क्योंकि मुख्यमंत्री धामी, विकास प्राधिकरणों में जेई और एई की कमी को दूर करते हुए विकास की गति को रफ्तार देना चाहते है।

10 साल के लंबे इंतज़ार के बाद प्रमोशन पाकर शिवभक्त मुनेश राणा बहुत खुश है और धामी सरकार को धन्यवाद प्रेषित कर रहे है,1992 से सुपरवाइजर के पद पर अपनी सेवाएं देने वाले राणा मूल रूप से मेरठ के ग्राम खेड़ी, मेनिहॉल तहसील मवाना के रहने वाले मुनेश राणा एक किसान के बेटे है और बीटेक इंजीनियर बेटे व डॉक्टर बेटी के पिता है,वर्ष 2008 से हर शिवरात्रि और सावन पर बड़े बड़े यज्ञों का आयोजन करने वाले मुनेश राणा केदारपुरम, सिद्धेश्वर मंदिर के साथ साथ टपकेश्वर मंदिर,गड़ी कैंट के 15/20 हज़ार से ज्यादा शिवभक्तों का प्रतिनिधित्व करते है और 1990 से नियमित तौर पर कावड़ यात्रा और भंडारा करते है जिसके लिए वो एक एक रूपये का दान और सहयोग प्राप्त करके लाखो का बड़ा आयोजन करते है,सिविल इंजीनियरिग में डिप्लोमा हासिल करने वाले मुनेश राणा बीए की उपाधि भी अपने पास रखते है।

सुपरवाइजर से जेई बने जितेंद्र सिंह एमडीडीए के संयुक्त सचिव रजा अब्बास के सहायक के तौर पर अपनी कार्यशैली का लोहा मनवा चुके है,मृदुभाषी और सरल स्वभाव वाले जितेंद्र अगस्त 1994 से एमडीडीए में सुपरवाइजर है,मूल रूप से रामपुर के निस्बीह गांव के रहने वाले जितेंद्र सिंह की पत्नी डॉ. भावना सिंह आर्मी पब्लिक स्कूल में शिक्षिका है और उनके एक बेटा और एक बेटी है,

बीए और सिविल में डिप्लोमा करने वाले जितेंद्र कुमार भी एक शिवभक्त है और मुनेश राणा के साथ मिलकर हर साल बहुत बड़े यज्ञों का आयोजन करते है जिससे इनकी ख्याति दूर दूर तक है,ईमानदार और स्वच्छ छवि वाले शिवभक्त मुनेश राणा और जितेंद्र कुमार अब बतौर जेई एमडीडीए अपनी सेवाएं देकर धामी सरकार के विकल्प रहित संकल्प को साकार करने में जुटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top