Flash Story
धामों के कपाट खुलने पर , हेलीकॉप्टर से की जाएगी पुष्प वर्षा: मुख्यमंत्री धामी
नशा तस्करो पर दून पुलिस का कड़ा प्रहार 
एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जारी है वारंटियों की गिरफ्तारी का क्रम 
जौनसार बावर में जन्मे वीर केसरी चन्द बचपन से ही निर्भीक और साहसी थे : मंत्री गणेश जोशी
उत्तराखंड : पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का निधन, CM धामी के लिए छोड़ी थी सीट
अब आप नहीं Google फीचर लिखेगा ईमेल, जानें कैसे करें इस्तेमाल 
E PAPER OF 03 MAY 2024
पीठ के दर्द से उठना-बैठना हो गया है मुश्किल, तो इन तरीकों से पाएं आराम
केदारनाथ धाम पहुंची मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का लिया जायजा

सरकार पूरी ईमानदारी व पूरी शक्ति से पशुपालकों एवं किसानों के साथ है – मुख्यमंत्री

न्यूज़ वायरस के लिए आशीष तिवारी की रिपोर्ट

दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि भुगतान कार्यक्रम में दिखी पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा की कामयाबी

13 जनपदों के 26 सर्व श्रेष्ठ दुग्ध उत्पादकों को पुरस्कृत किया गया। जिसमे जनपद नैनीताल के सर्वश्रेष्ठ दुग्ध उत्पादक मे गंगा देवी को प्रथम, जनपद ऊधम सिंह नगर के गुरू उपदेश देव को द्वितीय व श्रीमती हरपाल कौर को तृतीय पुरस्कार दिया गया।

रूद्रपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जवाहर नवोदय विद्यलाय पहुॅचकर डेयरी विकास विभाग द्वारा आयोजित दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि भुगतान कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया। डीबीटी के माध्यम से दुग्ध उत्पादकों को 22 करोड़ की धनराशि ट्रांस्फर की गई। कार्यक्रम में 13 जनपदों के 26 सर्व श्रेष्ठ दुग्ध उत्पादकों को पपुरस्कृत किया गया। जिसमे जनपद नैनीताल के सर्वश्रेष्ठ दुग्ध उत्पादक मे गंगा देवी को प्रथम, जनपद ऊधम सिंह नगर के गुरू उपदेश देव को द्वितीय व श्रीमती हरपाल कौर को तृतीय पुरस्कार दिया गया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य के अन्तर्गत संचालित दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के दुग्ध उत्पादक सदस्यों को 25 प्रतिशत अनुदान पर 03 एवं 05 दुधारू पशुओं की इकाई स्थापना का कार्य किया जा रहा है। आगामी 05 वर्षों 5300 लाभार्थियों को लाभान्वित करते हुए लगभग 20 हजार दुधारू पशु कय कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित है जिसके सापेक्ष वर्तमान तक 600 लाभार्थियों को लाभान्वित कर लगभग 2100 दुधारू पशु कय कराये जा चुके है इससे जहां एक ओर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराकर दुग्ध उत्पादकों की आर्थिकी में वृद्धि हो रही है, साथ ही प्रदेश के दुध उपार्जन में भी लगभग 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। अटल विश्वास एवं भरोसा है कि डैयरी, पशुपालन सैक्टर पशुपालकों की स्थिति सूधारने में बेहतर भूमिका निभा सकता है। पीएम नेतृत्व में किसान आय दो गुनी करने में हर सभंव प्रयास किया जा रहा है और लगातार काम किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लघु, सीमान्त भूमिहीन व निर्बल वर्ग कृषकों व दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध सहकारिता के माध्यम से उनके द्वारा उत्पादित दूध की उचित कीमत दिलाते हुए उन्हें अतिरिक्त आय के साधन उपलब्ध कराने तथा ग्राम स्तर पर स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराने में डेरी विकास विभाग महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है। विभाग के माध्यम से जहाँ एक ओर ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध सहकारी समितियाँ गठित करते हुए दुग्ध उत्पादकों को वर्ष पर्यन्त दूध विपणन की उचित व्यवस्था प्रदान की जाती है वहीं दूसरी ओर नगरीय उपभोक्ताओं पर्यटकों व तीर्थयात्रियों आदि को शुद्ध तरल दुग्ध व दुग्ध पदार्थों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है। विभाग के माध्यम से दुग्ध उत्पादकों को ग्राम स्तर पर तकनीकी निवेश सुविधाएं यथा रियायती दर पर संतुलित पशुआहार, पशु स्वास्थ सेवाऐं, चारा विकास व प्रशिक्षण तथा दुधारू पशु कयार्थ ऋण व अनुदान आदि की सुविधाऐं प्रदान की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन किसान भाईयों के पास कृषि उपकरण नहीं है, उनके लिए फार्म मशीनरी बैंक योजना शुरू की है, जिसमें 80 प्रतिशत अनुदान तक की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पूरी ईमानदारी व पूरी शक्ति से पशुपालकों एवं किसानों के साथ खड़ी है, केवल साथ ही नही खड़े हैं बल्कि साझेदार एवं सहयोगी के रूप में खड़े हैं।

सीएम धामी ने रक्षा बन्धन की शुभकामनाएं देते हुए हर घर तिरंगा अभियान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान पूरे उत्तराखण्ड के अन्दर जोर शोर से चलना चाहिए। लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से तिरंगा भेंट किया और हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर हस्ताक्षर किये।

दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि भुगतान कार्यक्रम के भव्य और सफल आयोजन में उत्तराखंड सरकार के डेयरी, मत्स्य, पशुपालन, गन्ना विकास, प्रोटोकाॅल, कौशल विकास एवं सेवा योजन मंत्री सौरभ बहुगुणा के शानदार नेतृत्व में मिल रही कामयाबी की झलक भी नज़र आयी। उन्होंने सरकार की सभी योजनाओं पर मौजूद लोगों को जानकारी दी। इस दौरान मंत्री सौरभ ने महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर और रोज़गार से जोड़ने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए 2025 तक सर्वोत्तम राज्य के विजन को साकार करने का भरोसा भी दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top