केंद्र में मंत्री बनने के कयासों पर बोले अजय भट्ट- पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, वो निभाऊंगा

[ad_1]

नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल (Narendra Modi Cabinet Expansion) का विस्तार गुरुवार आठ जून सुबह साढ़े दस बजे होने की संभावना है. इस विस्तार में किसको जगह मिलेगी इसे लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. नैनीताल से सांसद और उत्तराखंड बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अजय भट्ट (Ajay Bhatt) का नाम भी संभावितों की सूची में शामिल है. न्यूज़ 18 से बातचीत में अजय भट्ट ने कहा कि अभी मैं औपचारिक तौर पर नहीं जानता कि केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार (Cabinet Expansion) होने जा रहा है, यह विषय आलाकमान का है. लेकिन आने वाले समय में विधानसभा चुनाव (उत्तराखंड में) हैं. केंद्र सरकार में बहुत से मंत्री पद रिक्त बचे हुए हैं ऐसे में अगर विस्तार होता है तो यह बेहतर कदम है.

‘पार्टी जो जिम्मेवारी देगी निभाऊंगा’

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मुझे प्रदेश अध्यक्ष बनाया. जब उत्तराखंड में हमारी सरकार थी तो मैं 15 विभागों के साथ कैबिनेट मंत्री रहा, संगठन का कामकाज देखा. साथ ही नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी भी निभाई. भट्ट ने कहा कि पार्टी आगे भी मुझे जो काम करने के लिए कहेगी मैं वो पूरी क्षमता के साथ करूंगा. हालांकि उन्होंने यह कहा कि मंत्री पद की रेस में मैं खुद को शामिल नहीं मानता.

‘उत्तराखंड में BJP एकजुट, लेकिन कांग्रेस बिक्री हुई है’

दो दिन पहले उत्तराखंड के ग्यारहवें मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी पर अजय भट्ट ने कहा कि हमारे मंत्रियों में कोई मतभेद होता तो वो मंत्री पद की शपथ नहीं लेते. बीजेपी प्रदेश में पूरी तरह से एकजुट और चुनाव के लिए तैयार है जबकि कांग्रेस अभी तक नेता प्रतिपक्ष पर भी फैसला नहीं ले पाई है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top