[ad_1]
12 दिसम्बर 2010 को अनुपमा का भाई दिल्ली (Delhi) से देहरादून (Dehradun) आया तो हत्या का खुलासा हुआ. देहरादून कोर्ट ने राजेश गुलाटी (Anupama Gulati Murder Case) को 1 सितम्बर 2017 को आजीवन कारावास की सजा सुनवाई और 15 लाख रुपए का अर्थदण्ड भी लगाया. इसमे से 70 हजार राजकीय कोष में जमा करने और शेष राशि उसके बच्चों के बालिग होने तक बैंक में जमा कराने के आदेश दिए थे.
पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर था आरोपी पति
कोर्ट ने इस घटना को जघन्य अपराध (Anupama Gulati Murder Case) की श्रेणी में माना है. राजेश गुलाटी पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. राजेश ने अनुपमा से साल 1999 में लव मैरिज की थी. राजेश गुलाटी ने इसी आदेश को हाइकोर्ट में चुनौती दी है. हालांकि अभी राजेश गुलाटी की जमानत पर कोर्ट सुनवाई कर रहा है. राजेश गुलाटी के वकील नमन कामबोझ ने बताया कि रेगुलर बेल पर सुनवाई हुई और मेडिकल ग्राउंड पर उन्होंने कोर्ट से प्रार्थना की है कि जमानत दी जाए. लेकिन जिस पर सरकार के वकीलों ने आपत्ति दर्ज की थी कोर्ट ने अब 27 जुलाई को सुनवाई के लिए मैटर लगाया है.
[ad_2]
Source link