Bank Holiday June 2024 : जून में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays In June 2024: जून का महीना शुरू होने वाला है, तो अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो उसे इस महीने के शुरुआत में ही निपटा लेना अच्छा रहेगा. ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हर महीने की तरह जून में भी कई दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, जून में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

जून में कुल 12 दिन बैंकों में नहीं होगा कामकाजरिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ऑफिशियल बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, जून में कुल 12 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. हालांकि आरबीआई ने राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों के छुट्टियों की ये लिस्ट जारी की है. इन 12 दिनों में अलग-अलग राज्यों में होने वाले कई त्योहारों के अलावा शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं।
जून 2024 में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां: 2 जून 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.8 जून 2024: महीने के दूसरे शनिवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.9 जून 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.16 जून 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.22 जून 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.26 जून 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे30 जून 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.

जून महीने में बकरीद ,वट सावित्री व्रत समेत अलग-अलग त्योहारों और लोकसभा चुनावके चलते देश में राज्य स्तर पर भी कई दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं. तो चलिए इसके बारे में जानते हैं…

9 जून 2024: महाराणा प्रताप जयंती के दिन  हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में बैंक बंद रहेंगे.10 जून 2024: श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहादत दिवस के कारण पंजाब में  बैंक बंद रहेंगे.14 जून 2024: पाहिली राजा के चलते ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे.15 जून 2024: YMA दिवस और ओडिशा में राजा संक्रांति के कारण बैंक बंद रहेंगे.17 जून 2024: ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर देश भर में ज्यादातर बैंक बंद रहेंगे.21 जून 2024: कई राज्यों में वट सावित्री व्रत के कारण बैंक बंद रह सकते हैं.

बैंक की छुट्टी के दौरान कर सकेंगे ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमालइसके अलावा देश में सातवें चरण के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 1 जून को कई राज्यों में भी बैंकों की छुट्टी रहने वाली हैं. जब बैंक बंद रहेंगी तो इस दौरान आप बैंकिंग से जुड़ा कोई काम नहीं कर पाएंगे. इसलिए आप बैंक से जुड़े अटके काम जल्दी से निपटा लें ताकि आपको किसी भी असुविधा का सामना ना करना पड़े.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top