SSP लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में साइबर ठगों को दबोच रही पौड़ी पुलिस

पौड़ी पुलिस ने 09 लाख 80 हजार की साइबर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के साइबर ठग को लखनऊ से धर दबोचा।

पौड़ी : मातवर सिंह निवासी शिब्बूनगर, कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने वादी के साथ टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर बैलेन्स चैक करने के बहाने रू0 9,80000/- (नौ लाख अस्सी हजार) की साइबर धोखाधड़ी की है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0 52/2024 ,धारा 420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आम जनमानस के साथ हो रही इन नवीन प्रकार की धोखाधड़ी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।

निर्गत निर्देशों को क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन व कुशल सुरागरसी पतारसी कर विभिन्न प्रदेशों में दबिश देकर अथक प्रयासों से उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त नदीम पुत्र मौ0 जमाल भैसामाउ क्रॉसिंग लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयासरत है।

अपराध करने का तरीका- अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि हम लोग गूगल में फ्रॉड टोल फ्री नंबरों को फ्लैश करवाते हैं जो व्यक्ति इन नंबरों पर कॉल करते है तो हमारी गैंग के लोग उनको अपने जाल में फंसाकर फर्जी लिंक भेजकर धोखाधड़ी से ओटीपी पूछकर उनके अकाउंट से रुपये अपने खातों में ट्रांसफर कर देते है।

अभियुक्त का नाम पताः- अभियुक्त नदीम पुत्र मौ0 जमाल नि0 चक-नवादा थाना/जिला समस्तीपुर (बिहार) उम्र-36 वर्ष पंजीकृत अभियोगः- मु0अ0स0-52/2024, धारा 420 भादवि  । पुलिस टीम- 1. उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार 2. मुख्य आरक्षी  सतेन्द्र यादव 3. मुख्य आरक्षी नरेन्द्र सिंह – साइबर सेल कोटद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top