भराड़ीसैंण में बनेगा मां भराड़ी देवी का भव्य मंदिर – धामी

गैरसैण : सीएम पुष्कर सिंह धामी से भराड़ीसैंण स्थित सीएम आवास में जिला चमोली के विभिन्न पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों, वरिष्ठ पत्रकारों के शिष्टमंडल ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान सीएम धामी ने पत्रकारों की मांग पर गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में पत्रकारों के लिए रेस्टहाउस बनाए जाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने महानिदेशक सूचना को निर्देशित किया कि इस संबंध में तत्काल कार्ययोजना तैयार की जाए.सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिव संस्कृति एवं धर्मस्व हरिचंद्र सेमवाल को निर्देश दिए कि गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मां भराड़ी देवी का भव्य मंदिर बनाया जाए और इसके लिए स्थानीय जनता एवं हितधारक तीर्थ पुरोहितों के सुझाव लिए जाएं. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि गैरसैंण का सर्वांगीण विकास हो, इसके लिए गैरसैंण (भराड़ीसैंण) भवन में सालभर विभिन्न प्रशिक्षण, वर्कशॉप, सेमिनार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि गैरसैंण में सालभर चलने वाले कार्यक्रमों हेतु सचिव स्तर के अधिकारी को यह जिममेदारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि वर्षभर संचालित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. गैरसैंण को योग, ध्यान, अध्यात्म के केंद्र के रूप में भी विकसित किया जाएगा. भराड़ीसैंण में पुलिस आवास का निर्माण कार्य गतिमान है.

सीएम ने की चमोली के लिए बड़ी घोषणाएं

गौर है कि 21 अगस्त को सीएम धामी ने चमोली स्थित कुरुड़ पहुंचकर तीन दिवसीय नंदा देवी लोकजात मेले का शुभारंभ करते हुए नंदानगर, नारायणबगड़ और देवाल में खेल मैदान निर्माण, प्राणमती नदी के दोनों तटों पर सुरक्षा कार्य, थराली के ढाडर बगड़ में बाढ़ सुरक्षा कार्य की घोषणा की थी. इसके अलावा नंदा देवी लोकजात मेले को राजकीय मेला घोषित करना और नंदानगर चिकित्सालय को उप जिला चिकित्सालय में उच्चीकृत करने की भी घोषणा की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top