जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार द्वारा आदेश जारी कर कई अफसरों का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। डॉ अपूर्वा सिंह उप जिलाधिकारी चकराता जो कि फरवरी 2021 से मातृत्व अवकाश पर थी, उनकी तैनाती उप जिलाधिकारी ऋषिकेश के पद पर एवं मनीष कुमार (आईएसएस) उप जिलाधिकारी ऋषिकेश की तैनाती उप जिलाधिकारी मसूरी/सहायक अभिलेख अधिकारी देहरादून के पद पर करने के आदेश दिये है।
इसके अतिरिक्त सोहन सिंह रांघड़ को तहसीलदार विकासनगर बनाते हुए तहसीलदार डोईवाला रेखा आर्य को हरिद्वार के लिए कार्यमुक्त करते हुए तहसील डोईवाला का अतिरक्ति प्रभार तहसीलदार ऋषिकेश डाॅ अमृता शर्मा को दिया गया है तथा मौहम्मद सफीक को नायब तहसीलदार सदर, केशव दत्त जोशी को नायब तहसीलदार चकराता एवं जय सिंह नायब तहसीलदार विकासनगर बनाया गया है।