Flash Story
देहरादून :  मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लिवर रोगों  को दूर करने में सबसे आगे 
जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए क्या हैं नियम
क्या आप जानते हैं किसने की थी अमरनाथ गुफा की खोज ?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय वन सेवा के 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को दी बधाई
आग में फंसे लोगों के लिये देवदूत बनी दून पुलिस
आगर आपको चाहिए बाइक और स्कूटर पर AC जैसी हवा तो पड़ ले यह खबर
रुद्रपुर : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से एक लाख से ज्यादा की ठगी
देहरादून : दिपेश सिंह कैड़ा ने UPSC के लिए छोड़ दी थी नौकरी, तीसरे प्रयास में पूरा हुआ सपना
उत्तराखंड में 10-12th के बोर्ड रिजल्ट 30 अप्रैल को होंगे घोषित, ऐसे करें चेक 

IPL मैचों में सट्टा खिलाने वाले शातिर खिलाड़ियों को Uttarakhand STF ने किया क्लीन बोल्ड

आई.पी.एल. टूर्नामेंट में ऑनलाइन सट्टे पर स्पेशल टास्क फोर्स की देर रात कार्यवाही,गुरुग्राम हरियाणा से हो रहा था नेटवर्क ऑपरेट , देहरादून ऋषिकेश में गिरफ़्तारी 
देहरादून में ऑनलाइन सट्टे की शिकायत मिलने व इसमें जनता व युवाओं को ज्यादा लाभ कमाने का प्रलोभन देकर कुछ लोगों द्वारा संगठित रूप से मैच में ऑनलाइन सट्टा कराया जाने की सूचना मिल रही थी। इस प्रकार के ऑनलाइन सट्टे को राकेट111.कॉम सॉफ्टवेयर के माध्यम से गुरुग्राम से संचालित किया जा रहा था। देर रात आई. पी.एल.मैच के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने प्रकाश नगर,कैंट में एक मकान में ऑनलाइन सट्टे को संचालित करते अभियुक्त आशीष आहूजा को गिरफ्तार किया। सट्टे में लगाये गए पांच लाख बासठ हज़ार रुपये के साथ पांच मोबाइल फ़ोन,एलसीडी, सेटअप बॉक्स,इंटरनेट मोडम,सट्टा रजिस्टर(लाखो का हिसाब किताब) बरामद किए गए।ऑनलाइन सट्टे में सह अभियुक्त रिशु जायसवाल की तलाश की जा रही है

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री धामी ने  कुछ दिन पूर्व पुलिस मुख्यालय में बैठक के दौरान ऑनलाइन सट्टा से नौजवानों और जनता को ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर संगठित रूप से सट्टा करने वालो पर कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गए थे,साथ ही नशे के विरुद्ध भी ठोस कार्यवाही के लिए कहा गया था … इसी के कर्म में पुलिस मुख्यालय से भी कार्यवाही के लिए स्पेशल टास्क फोर्स को कहा गया जिसके बाद ये सफलताएं मिलने लगी हैं।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों से 8 मोबाइल फोन, 01 लैपटॉप,01 टैब और ₹4,62,000  सट्टे की नकदी बरामद की गई …
वहीँ एक और घटनाक्रम में एसटीएफ की एक टीम मुंबई इंडियन एवं केकेआर टीम के बीच चल रहे आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले वाले दो व्यक्तियों को भल्ला फार्म हाउस गली नंबर 3 से गिरफ्तार किया गया जब एसटीएफ टीम द्वारा यह दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तो यह व्यक्ति अपने मोबाइल फोन और आईपैड पर डाउनलोड किए गए मैजिक ऐप में लाइव मैच देख कर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे। गिरफ्तारी के दौरान इन व्यक्तियों के कब्जे से 8 मोबाइल फोन, एक वाईफाई, एक लैपटॉप, एक टैब और ₹4,62,000 की नगद धनराशि बरामद की गई।  इन अभियुक्तों के कब्जे से दो रजिस्टर भी बरामद हुए हैं जिनमें अभियुक्तों ने प्रत्येक दिन के पृष्ठ पर व्यक्तियों के नाम वार लगाई गई सट्टे की धनराशि का विवरण अंकित किया गया है दोनों रजिस्टरों में लाखों रुपए की धनराशि अंकित पाई हुई है। रजिस्टरों में जिन व्यक्तियों के नाम अंकित है उनके संबंध में भी जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top