देहरादून से मोहम्मद अरशद की खास रिपोर्ट
सहारनपुर: एसएसपी डॉ एस चनप्पा के आदेशानुसार जनपद में अवैध नशे व अवैध नशे के कारोबारियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना फतेहपुर पुलिस ने तीन स्मैक तस्करों आजाद पुत्र शाहदत निवासी चांद कालोनी थाना व कस्बा भगवानपुर हरिद्वार,साइर पुत्र हमीद निवासी गांव मुकर्रमपुर उर्फ कोलावाला थाना भगवानपुर हरिद्वार व रविन्द्र पुत्र रंजीत निवासी चमनपुर राजीव नगर थाना पटेलनगर देहरादून को 240 ग्राम स्मैक,3 छुरी व एक चोरी की मोटरसाइकिल फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार यह तीनों लोग बरेली से स्मैक खरीदकर लाते थे जिसे यह लोग कस्बा छुटमलपुर के आसपास युवाओं को बेच देते थे।