Flash Story
DBS:फेस्ट में दून कालेजों के छात्रों का संगम,समापन सत्र में पहुंचे मंत्री सुबोध उनियाल
देहरादून :  मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लिवर रोगों  को दूर करने में सबसे आगे 
जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए क्या हैं नियम
क्या आप जानते हैं किसने की थी अमरनाथ गुफा की खोज ?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय वन सेवा के 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को दी बधाई
आग में फंसे लोगों के लिये देवदूत बनी दून पुलिस
आगर आपको चाहिए बाइक और स्कूटर पर AC जैसी हवा तो पड़ ले यह खबर
रुद्रपुर : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से एक लाख से ज्यादा की ठगी
देहरादून : दिपेश सिंह कैड़ा ने UPSC के लिए छोड़ दी थी नौकरी, तीसरे प्रयास में पूरा हुआ सपना

पुष्कर धामी का धाकड़ संदेश,वक्फ बोर्ड की जमीनों पर भूमाफियों के अवैध कब्जों पर टूटेगा पुलिस का कहर

वक्फ बोर्ड सीईओ की जिम्मेदारी दी आईजी पुलिस मुख्तार मोहसिन को

आईएएस डॉ अहमद इकबाल बतौर जीएसटी कमिश्नर तोड़ेंगे जीएसटी चोरों की क़मर,अभी तक थे सीईओ वक्फ बोर्ड

वक्फ बोर्ड चेयरमैन शादाब शम्स जुटे है मुख्यमंत्री धामी के विज़न के अनुरूप वक्फ बोर्ड के सफ़ाई अभियान पर

मो.सलीम सैफी
न्यूज़ वायरस नेटवर्क

नए साल के आगाज़ के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का दबंग रथ अपने सफाई अभियान पर आगे बढ़ता नज़र आ रहा है,मुख्यमंत्री धामी वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर अवैध कब्जों को लेकर काफ़ी सख़्त नज़र आ रहे है,मुख्यमंत्री का विज़न साफ है “ना खाऊंगा,ना खाने दूंगा” और जो कोई भी भ्रष्ट्राचार करेगा उसकी क़मर तोड़ दूंगा।

मुख्यमंत्री धामी ने अपनी दबंग छवि के अनुरूप उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के सीईओ की कुर्सी पर एक ऐसे आईपीएस अधिकारी मुख्तार मोहसिन को तैनात किया जो अपनी सख्त कार्यशैली के लिए जाना जाता है,वर्तमान में मुख्तार मोहसिन इंस्पेक्टर जनरल ऑफ उत्तराखंड पुलिस है और डायरेक्टर ट्रैफिक की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है।

मुख्तार मोहसिन को ये जिम्मेदारी देने के पीछे मुख्यमंत्री धामी को सोच साफ़ दिखाई दे रही है कि वो चाहते की वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर जो अवैध कब्जे वर्षो से बने हुए है उन्हे हटाना बहुत ज़रूरी है,पूरे प्रदेश में जहां जहा भूमाफियाओं के हौसले बुलंद है उन्हे तोड़ना हर किसी के बस में नहीं,इसीलिए मुख्यमंत्री धामी ने वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स से कई दौर की चर्चा के बाद निर्णय लिया कि सीईओ के पद पर सख्त छवि के किसी सीनियर आईपीएस को लाया जाए, काफ़ी मशक्कत के बाद मुख्तार मोहसिन को सरकार ने ये जिम्मेदारी सौंपी।

ये माना जा रहा है कि अभी तक इस पद पर नियुक्त रहे जीएसटी कमिश्नर डॉ अहमद इक़बाल अपनी विभागीय व्यस्ताओं के चलते वक्फ बोर्ड सीईओ के पद की जिम्मेदारी किसी अन्य अधिकारी को दिए जाने के पक्ष में थे ताकि वो अपना पूरा फोकस जीएसटी चोरों की क़मर तोड़ने पर कर सके, डा अहमद इकबाल एक ऐसे सुलझे हुए और काबिल आईएएस अधिकारी माने जाते है जिन्होंने उत्तराखंड सरकार के ख़ज़ाने में जीएसटी के रूप में रिकॉर्ड आमदनी करने के साथ साथ भ्रष्ट्राचार पर रोक लगाई है,जीएसटी कमिश्नर के तौर डॉ अहमद इकबाल मुख्यमंत्री के सबसे ज्यादा भरोसेमंद अफ़सर के रूप में पहचाने जाते है।

वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने मुख्तार मोहसिन की सीईओ पद पर नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री धामी और अल्पसंख्यक मामलो के मंत्री चंदन राम दास का आभार जताया है और अभी तक सीईओ रहे डॉ अहमद इकबाल के कार्यकाल पर संतोष व्यक्त किया है,उनका मानना है कि डॉ इकबाल के कार्यकाल के दौरान विभाग का इकबाल काफ़ी बुलंद रहा है लेकिन अब सरकार ने जो जिम्मेदारी उन्हे दी है उसे आईपीएस मुख्तार मोहसिन के साथ ज़रूर पूरा करेंगे और भूमाफियाओं की क़मर तोड़ने से पीछे नहीं रहेंगे क्योंकि उनका प्रयास मुख्यमंत्री धामी के विज़न के अनुरूप वक्फ बोर्ड बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top