योगेश कालरा,महासचिव और एल नागेश्वर राव कोषाध्यक्ष चुने गए
डॉ.अरविंद सिंह कांग के देखरेख में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में संपन्न हुआ चुनाव
मो.सलीम सैफी
न्यूज़ वायरस नेटवर्क
उत्तराखंड के नैनीताल के रहने वाले हसरत खान कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया के नए अध्यक्ष चुने गए है,चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में 29 दिसंबर को सम्पन हुए प्रतिष्ठित चुनाव में हसरत खान को निर्विरोध रूप से अध्यक्ष चुना गया है,
हसरत खान कराते के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी होने के साथ साथ एशियन रेफरी भी है,पूरे देश से आए कराटे प्रतिनिधियों ने हसरत खान के समर्पण और प्रयासों को काफी सराहा और निर्विरोध रूप से उनका चुनाव किया।
हसरत खान का काय का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना उत्तराखंड और उत्तराखंड के कराटे खिलाड़ियों के लिए गर्व की बात है,क्योंकि हसरत खान ने अपना पूरा जीवन एक कराटे खिलाड़ी के रूप में व्यतीत किया है।
हसरत खान ने सभी को धन्यवाद कहते हुए अपनी भविष्य की योजनाओं का जिक्र करते हुए इच्छा ज़ाहिर की है कि वो चाहते है
उत्तराखंड को कराटे के क्षेत्र में स्थापित करने का पूरा प्रयास करेंगे और मुख्यमंत्री धामी जैसे युवा नेतृत्व से मार्गदर्शन लेकर कोई भव्य आयोजन ज़रूर करेंगे।
हसरत खान के अध्यक्ष चुने जाने पर उत्तराखंड कराटे एसोसिएशन की महासचिव गजाला खान सहित सभी पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की है।