देहरादून: प्रकृति विहार टर्नर रोड पर वॉक एंड विन सेबर लिविंग होम एंड काउंसलिंग सेंटर (डेडडिक्शन सेंटर) से चार लडकियां बाहर से गेट बंद कर भाग गईं. यह वही इलाका है जहां से पिछले हफ्ते आठ युवक नशा मुक्ति केंद्र से भाग गए थे. पुलिस ने लड़कियों की तलाश शुरू कर दी है. देर रात तक किसी के घर पहुंचने की सूचना नहीं है.
क्लेमेंटटाउन एसओ धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि प्रकृति विहार टर्नर रोड पर वॉक एंड विन सेबर लिविंग होम एंड काउंसलिंग सेंटर (डेडडिक्शन सेंटर) है. जहाँ पांच लड़कियां भर्ती थीं.इनमें से चार बीते गुरुवार शाम वार्डन को चकमा देकर फरार हो गए.
पुलिस को सात बजे सूचना मिली तो पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उनकी तलाश शुरू की. बच्चियों के परिजनों से भी संपर्क किया गया, हालांकि वे रात नौ बजे तक अपने घर नहीं पहुंचीं. इन सभी को फरवरी में भर्ती कराया गया था.
यह भी पढ़ें : डीएम आर राजेश कुमार ने बदले अधिकारी , कई इधर से उधर हुए
पुलिस के मुताबिक गुरुवार देर शाम वार्डन एक लड़की से बात कर उसकी काउंसलिंग कर रहा था.इस बीच बाकी चार लड़कियां चुपके से बाहर आ गईं. उन्होंने सबसे पहले सेंटर का गेट बंद किया। ताकि वार्डन बाहर न आएं.
इसके बाद वह गेट से कूद गई और चौंक गई.बता दें कि इससे पहले इलाके के एक अन्य नशामुक्ति केंद्र से आठ युवक फरार हो गए थे. इनमें से सात अगले दिन अपने घर पहुंचे थे, जबकि एक तीन दिन बाद अपने घर पहुंचा था.