ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार जावेद साबरी ने कहा कि छात्रों के व्यक्तित्व को निखारने के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि खेल का दायरा बहुत बड़ा है जो
धन के साथ-साथ पहचान दिलाने का भी काम करता है। वरिष्ठ पत्रकार जावेद
साबरी आज यहां अम्बाला रोड स्थित एक पैलेस में मुश्ताक एजुकेशनल सोसायटी
के तत्वावधान में ब्राउनवुड पब्लिक स्कूल के संस्थापक सैय्यद इश्तखार की
स्मृति में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने अपने जीवन
के संस्मरणों को साझा करते हुए कहा कि उनके द्वारा स्पोर्ट्स वैलफेयर
एसोसिएशन के माध्यम से अनेक खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का काम किया
गया है। भविष्य में भी एसोसिएशन खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव
प्रयास करेगी। उन्होंने प्राइवेट कालेजों में छात्रों के शोषण की निंदा
करते हुए इसे खत्म करने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही मुस्लिमों से देश
व समाज के विकास के लिए शिक्षा जरूरी बताया। प्रख्यात हड्डी रोड विशेषज्ञ
डा. शादाब अंसारी ने कहा कि छात्र लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा करें तथा
अपनी मेहनत के बल पर समाज में अपनी जगह बनाने का काम करें। उन्होंने अपने
छात्र जीवन के प्रयासों को साझा करते हुए छात्रों से उच्च शिक्षा के
साथ-साथ खेलों में भी रूचि लेने का आह्वान किया। वरिष्ठ पत्रकार डा.
शाहिद जुबैरी ने कहा कि भारत का मुस्लिम समाज शिक्षा के क्षेत्र में काफी
पिछड़ा हुआ है। उन्होंने सच्चर कमेटी का हवाला देते हुए कहा कि शिक्षा से
ही सारी समस्याएं हल हो सकती हैं। डा. रूमाना खान ने महिला शिक्षा पर जोर
देते हुए कहा कि जब तक मुस्लिम समाज शिक्षित नहीं होगा तब तक विकास
असम्भव है। उन्होंने कहा कि समाज में जो भी आगे बढ़ा है वह शिक्षा के दम
पर ही संभव हुआ है।
एल्पाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक शकील अहमद ने
प्राइवेट स्कूलों की समस्याओं को साझा किया तथा छात्रों से अपने जीवन में
शिक्षा के साथ खेलों को भी शामिल करने का आह्वान किया। कार्यक्रम को
ब्राउन वुड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मुदस्सिर, इश्तखार, शिक्षा प्रभारी
हमजा इश्तखार, नीना ढींगरा, सेवानिवृत्त मेजर डा. नईम, संयोजक
कलीमुर्रहमान ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में ऑल इंडिया कांग्रेस
कमेटी के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार जावेद साबरी ने 18 छात्र-छात्राओं को
प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्द्धन किया। कार्यक्रम का संचालन आसिफ
शमशी ने किया। इस दौरान शाहिद अंसारी, राव महबूब, रहमान अजीज, शफत अजीम,
जावेद शाह, नफीस जुबैरी, नसीम जुबैरी, ताज मोहम्मद जुबैरी, तनवीर अहमद,
शरवत हुसैन आदि सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।