भारत के ऐसे कई शहर है जहां घूमने का सपना लगभग हर घुमक्कड़ का होता है। कोई शहर अपने खानपान के लिए मशहूर है, तो कोई खरीदारी के लिए, कोई झीलों के लिए तो कोई महलों के लिए। लेकिन क्या आप ऐसे शहरों के बारे में हम जानते हैं जो पर्यटन स्थलों के साथ-साथ अपने खूबसूरत और साफ-सुथरे रेलवे स्टेशन के लिए मशहूर हैं? अगर नहीं, तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ शहरों की सैर पर ले चलने वाले हैं।
कूनूर रेलवे स्टेशन इस शहर को देशभर से जोड़ने का काम करता है और यहां आने वाले यात्रियों को तमिलनाडु के नीलगिरि के इस खूबसूरत हिल स्टेशन लेकर आता है। रेलवे स्टेशन के खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं आसपास के हरे-भरे नजारे। यह रेलवे स्टेशन नीलगिरि माउंटेन रेलवे का हिस्सा है जो दुनियाभर में मशहूर है। शहर में घूमने वाली जगहों की कोई कमी नहीं, लेकिन समय निकालकर कूनूर रेलवे स्टेशन भी देखें। जो आपके ट्रिप को बना देगा यादगार।
अपनी नज़ाकत और जायकों के लिए दुनियाभर में मशहूर लखनऊ शहर की बात ही अलग है। इस शहर में घूमने वाली जगहों की कोई कमी नहीं लेकिन अगर आप यहां आने का प्लान बना रहे हैं और आपके शहर से लखनऊ की दूरी बहुत ज्यादा नहीं, तो कोशिश करें ट्रेन से आने की। लखनऊ का चारबाग़ रेलवे स्टेशन बेहद खूबसूरत और व्यस्त स्टेशन है। यह अंग्रेज़ों के समय की एक खूबसूरत इमारत है, जो अंदर और बाहर दोनों से बेहद आकर्षक है। रेलवे स्टेशन की ऊपर से खिंची गई तस्वीरें बिल्कुल शतरंज की बिसात जैसी लगती है और लम्बे-लम्बे खंबे, नीचे बने हुए गुम्बद शतरंज के खिलाडियों जैसे नजर आते हैं।