एसटीएफ साइबर पुलिस उत्तराखंड ने अड़सठ (68) लाख के साइबर धोखाधड़ी के बंद बीमा पालिसी के नवीनीकरण व प्रीमियम को शेयर मार्केट में लगा कर भारी मुनाफा मिलने के फ्रॉड मामले में दिल्ली से किया आई. डी. एफ. सी. बैंक अधिकारी आदित्य त्यागी को किया गिरफ्तार
जनपद देहरादून के रायपुर की वादिनी द्वारा दर्ज कराया गया था साइबर पुलिस स्टेशन उत्तराखंड पर मुकदमा
आज न्यायालय में किया जाएगा पेश,मुख्य अभियुक्त देवेश नंदी की पूर्व में की जा चुकी है गिरफ्तारी