यूपी में उपयोगी योगी की शपथ से पहले उत्तराखंड के पत्रक गाँव में जश्न का माहौल 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर एक बार फिर योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को शपथ ग्रहण कर यूपी उत्तराखंड सहित पुरे देश की सुर्खियां बन रहे हैं। आपको बता दें कि योगी का रिश्ता पहाड़ से जुड़ा है जहाँ आदित्यनाथ का गाँव , घर और परिवार रहता है। जैसे ही मुख्यमंत्री बनने की और एक बार फिर योगी बढे इस ख़ास दिन का जश्न सादगी से उनका परिवार उत्तराखंड में मनाता दिखाई दिया है। उत्तराखंड में भाजपा की नयी सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बुधवार को भव्य समारोह में शपथ ली , जहाँ योगी की मौजूदगी ने सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया था ,  और अब शुक्रवार को यूपी में योगी और उनकी टीम इकाना में बेहद भव्य कार्यक्रम में शपथ लेने जा रही है.योगी के शपथ ग्रहण करने के मौके पर यमकेश्वर क्षेत्र में उनके पूरे परिवार ने पूजा और प्रार्थना करने की तैयारी की है.इस मौके पर स्थानीय मीडिया के साथ खास बातचीत में योगी के परिवार ने क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर भी बातचीत की.

शुक्रवार को इकाना में योगी जब शपथ ले रहे होंगे, तब उत्तराखंड में उनके पैतृक गांव पंचूर में भजन कीर्तन हो रहे होंगे.. योगी की बड़ी बहन शशि ने बताया कि योगी के 7 भाई बहनों का कुनबा गांव में जुटेगा और भजन कार्यक्रम में शिरकत करेगा.इस दौरान योगी के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना करेगा .योगी के भव्य शपथ समारोह से पहले मीडिया से खास बातचीत में शशि ने पुरानी यादें बांटते हुए बताया कि बचपन में योगी समेत सभी छोटे भाइयों को वही स्कूल ले जाती थीं.शशि के मुताबिक योगी हमेशा से ही कम बोलने वाले और बीड़ी चाय जैसी आदतों से दूर रहने वाले बालक व किशोर थे और पढ़ाई में काफ़ी तेज़ थे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरी भारतीय जनता पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश में भगवा लहराने का करिश्मा दोहराते हुए  प्रचंड बहुमत हासिल करने वाले योगी आदित्यनाथ को अब उनके प्रशंसक भविष्य का प्रधानमंत्री भी मानने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top