ऋषिकेश मे स्ट्रांगमैन बनकर चमका बिलारी का मोहम्मद कैफ बना ओवरऑल चैंपियन, जीता गोल्ड

ऋषिकेश : ऋषिकेश सनराइज बैंकेट लॉन में हुई स्ट्रांगमैन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता जिसमे अंडर 90 के खेमें मे ग्राफ़िक एरा के छात्र मोहम्मद कैफ ने अपना जलवा बिखेरा, जिसमें उन्होंने 55kg के भारी डंबल को 30 सेकंड एक हाथ से 7 बार सर से उपर उठाया और साथ ही 205kg टायर डेडलिफ्ट को 30 सेकंड मे 15 बार उठाया, ओर 200kg को उठाकर चलकर 200 मीटर की फार्मर वाक को 50 सेकंड मे पूरा करके ओवर आल खिताब अपने नाम किया।

ओर इसी के साथ वे बन गये स्ट्रांगमन चैंपियन ओर इस टाइटल को उन्होंने अपने नाम दूसरी बार किया। अब आगे मोहम्मद कैफ नार्थ इंडिया ओर बड़ी स्टेट लीग ओर नेशनल वेटलिफ्टिंग की प्रतोयोगिता मे दिखाई देंगे। और वे जल्द ही अपने देश का झंडा आने वाली इंटरनेशनल प्रतियोगिता मे लहरायेंगे।

Mohammad Kaif- आखिर में मोहम्मद कैफ के लिए हमारी और से दो शब्द और लिखे गए।
 
Mohammad Kaif- तू रुक नहीं सकता तेरा मक़ाम अब करीब है , तू झुक नहीं सकता खुदा को भी तेरे यकीन पर यकीन है, जो तू कर ले साहस एक दफा किस्मत का ज़ोर ना चल पाएगा, जो तू कर ले हौसले बुलंद अडिग पर्वत भी वो झुक जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top