संसद के मॉनसून सत्र में आज भाजपा के तीन और जदयू) के एक सांसद लोकसभा में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर प्राइवेट मेंबर बिल पेश करेंगे…… भाजपा की ओर से गोरखपुर से सांसद रवि किशन का नाम भी इनमें शामिल है….
सांसद रवि किशन जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर किन बिंदुओं पर बात करेंगे इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है ….. लेकिन ये आपको बता दें कि रवि किशन खुद चार बच्चों के पिता हैं… जिनमें तीन बेटे और एक बेटी शामिल हैं…
168 लोकसभा सांसदों के हैं दो से ज्यादा बच्चे
एक ख़ास आपको और जाननी यहाँ ज़रूरी है कि लोकसभा सांसदों के डाटा के अनुसार, कुल 540 में से 168 सांसदों के दो से ज्यादा बच्चें हैं. इनमें से 105 सांसद भाजपा के हैं. भाजपा के इन 105 सांसदों में से 66 के तीन बच्चे हैं. जबकि 26 सांसदों के चार और 13 सांसदों के पांच बच्चे हैं. वहीं तीन सांसदों, AIUDF के मौलाना बदरूद्दीन अजमल, जद(यू) के दिलेश्वर कमैत और अपना दल के पकौड़ी लाल के सात-सात बच्चे हैं…..
अब ऐसे माननीयों की संसद में देखना होगा कि दो बच्चों के हिमायती इस चर्चित बिल पर कौन क्या बोलेगा और कौन क्या रुख अख्तियार करेगा