अरशद मलिक, न्यूज वायरस
जनपद सहारनपुर में प्रथम बार चुने गए नगर पंचायत छुटमलपुर की नवनिर्वाचित चैयरमेन शमा परवीन व सभी वार्ड के सभासदो ने ली शपथ डिप्टी कलेक्टर युवराज सिंह ने नवनिर्वाचित चैयरमेन व सभासदो को शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित चैयरमेन व सभासदों ने विधि विधान द्वारा सविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा भारत की प्रभुता ओर अखंडता बनाये रखने के साथ साथ कर्तव्य को निष्पक्ष पूवर्क ओर श्रद्धापूर्वक करने की शपथ ली शपथ लेने के दौरान तालियों से नवनिर्वाचित चैयरमेन व सभासदों का स्वागत किया गया शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित गठबंधन प्रत्याशी चैयरमेन शमा परवीन ने कस्बे की जनता का धन्यवाद किया और कहा कि आप लोगों ने जो मेरे पर विश्वास जताया है में उस पर पूरा खरा उतरूगी।
आप लोगों की सेवा के लिए मैं रात दिन आप लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहूंगी व काम करूंगी। प्रथम बार नगर पंचायत कार्यालय में प्रथम चेयरमैन का आगमन हुआ जहां चेयरमैन शमा परवीन ने रिबन काटकर नगर पंचायत कार्यालय में प्रवेश किया। वही मीडिया से प्रेस वार्ता में बताया कि हमारी प्राथमिकताएं नगर का विकाश तेजी से कराने की होगी।जिसके लिए हर संभव प्रयास रहेगा जनता ने जो हम पर भरोसा किया है उस पर हम खरे उतरे ।
हमारी बच्चियां को उच्च शिक्षा के लिए जिनको बाहर जाना पड़ता है बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इन के लिए गर्ल्स डिग्री कॉलेज की स्थापना कराना भी मेरी प्राथमिकता रहेगी!