केदारनाथ पहुंचे कर्नल कोठियाल ने पीएम मोदी को तुरंत बोर्ड भंग करने की सलाह दी

देवस्थानम बोर्ड पर सरकार कर रही सियासत,पंडा पुरोहितों के साथ किया जा रहा है खिलवाड,साथ खडी है आप – कर्नल कोठियाल,आप सीएम प्रत्याशी


आज केदारनाथ पहुंचे  कर्नल कोठियाल,देवस्थानम बोर्ड को भंग करने को लेकर आप कार्यकर्ता 70 विधानसभाओं में कर रहे प्रदर्शन बीजेपी को सता रहा डर,कहीं त्रिवेन्द्र रावत की तरह पीएम का भी ना करे पंडा समाज विरोध – कर्नल कोठियाल,आप सीएम प्रत्याशी
बीजेपी की करनी अब आ रही सामने,देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे पुरोहितों ने बैरंग लौटाया पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत को – कर्नल कोठियाल,आप सीएम प्रत्याशी
अगर केदार बाबा के सच्चे बेटे हैं पीएम मोदी,तो जल्द करें देवस्थानम बोर्ड भंग – कर्नल कोठियाल,आप सीएम प्रत्याशी

आप सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने हरिद्वार पहुंचने पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन करते हुए देवस्थानम बोर्ड मसले पर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार देवस्थानम बोर्ड के नाम पर पंडा पुरोहितों के हितों के साथ सीधा खिलवाड कर रही है। देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ पंडा पुरोहित समाज के लोग लगभग दो साल से विरोध कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने अभी तब बोर्ड के मसले पर कोई फैसला नहीं किया है।कर्नल कोठियाल ने कहा कल देवस्थानम बोर्ड को भंग करने को लेकर आप कार्यकर्ता 70 विधानसभाओं में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और खुद कर्नल कोठियाल केदारनाथ पहुंचकर तीर्थ पुरोहितों के हक में आवाज उठाएंगे।

इसके अलावा कर्नल कोठियाल ने कहा कि बीते दिन देवस्थानम बोर्ड के विरोध का सामना पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी करना पडा। पंडा पुरोहित समाज के लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए ,जिस कारण उन्हें बिना दर्शन किए ही वापस लौटना पडा। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब सब कुछ ठीक चल रहा है तो सरकार आखिर क्यों देवस्थानम बोर्ड बनाकर उसे जबरन पंडा पुरोहितों पर थोप रही है। उन्होंने कहा कि, मैं खुद दर्शनों के लिए केदारनाथ जा रहा हूं। उन्होंने बताया कि, जब पहले कभी सुविधाएं नहीं होती थी ,तो यात्रा पर आने वालों की सहायता पंडा समाज से जुडे लोग ही करते थे । यात्रियों के खाने पीने से लेकर उनके रहने और दवाइयों की व्यवस्था भी की जाती थी। उस दौर में तीर्थ पुरोहित, यजमानों के घर जाते थे, वहां उन्हें दक्षिणा भी मिलती थी। ऐसे में पुरोहित, यजमान और भगवान के बीच एक सामंजस्य बनता था। लेकिन आज उन्हीं लोगों का सरकार उपहास उडा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top