Covid-19 Update: उत्तराखंड में कोरोना के 5775 नए मामले, 116 मरीजों की मौत

[ad_1]

प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 79,379 है जबकि 1,88,690 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. (सांकेतिक फोटो)

प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 79,379 है जबकि 1,88,690 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. (सांकेतिक फोटो)

Uttarakhand Covid-19 Update: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, ताजा मामलों में सर्वाधिक 1,583 मरीज देहरादून जिले में सामने आए हैं. इससे लोगों के बीच दहशत फैल गई है.

देहरादून. उत्तराखंड में शुक्रवार को कोविड-19 के 5,775 नए मामले आए, जबकि इस अवधि में 116 अन्य मरीजों की महामारी से मौत हो गई. यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों (Corona virus Infected) की संख्या 2,77,585 हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, ताजा मामलों में सर्वाधिक 1,583 मरीज देहरादून जिले में सामने आए, जबकि हरिद्वार में 844, उधमसिंह नगर में 692, नैनीताल में 531, पौडी में 359 और टिहरी में 349 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके अलावा, ताजा मौतों को मिलाकर प्रदेश में अब तक कुल 4,426 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 79,379 है जबकि 1,88,690 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. उत्तराखंड में महामारी की रोकथाम के लिए 18 मई तक लॉकडाउन है. इस दौरान नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए सरकार ने अधिकारियों को आदेश भी दिये हैं. सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानों को ही निर्धारित अवधि तक खोलने की छूट दी गई है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार लगातार लॉकडाउन की अवधि में विस्तार कर रही है. आपको बता दें कि उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ के आयोजन के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली थी. कई साधु-संतों और आम श्रद्धालुओं के संक्रमित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ को प्रतीकात्मक रखने की अपील की. इसके बाद समय से पहले ही कुंभ का समापन कर दिया गया. हालांकि इसके बावजूद गंगा स्नान के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालुओं का आना थमा नहीं है.





[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top