बीते कुछ दिनों से देश भर में चौथी लहर और बच्चों पर कहर की खबर ने परिजनों की परेशानी बढ़ा दी है। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस की आहट सुनाई देने लगी है…. बीते एक ही दिन में देश में कोविड 19 के मामलों में 90 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है… कोरोना की चपेट में बच्चें ज्यादा आ रहे हैं…. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्य अलर्ट हैं और वहीँ दिल्ली सरकार ने राजधानी के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की है तो वहीँ कई राज्य अलर्ट मोड़ में आ गए हैं..भारत में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) का खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना ने एक बार फिर अपना घातक रूप दिखाना शुरू कर दिया है। इस बार वो ज्यादा घातक होकर लौटा है और बच्चों को अपना शिकार बना रहा है। दिल्ली-एनसीआर में पिछले एक हफ्ते में कई स्कूली बच्चों में कोरोना पाया गया है। इसके चलते कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है और फिर से ऑफलाइन क्लास शुरू हो गई हैं। बच्चों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
बच्चों के लिए गाइडलाइन
स्कूल खुलने के बाद अब बच्चों के कोरोना की चपेट में आने की खबर सामने आने लगी है। सबसे बड़ी बात ये है की संक्रमण के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है… ऐसे में जरूरी है कि बच्चों को लेकर विशेष सावधानी बरती जाएं… उन्हें मास्क अनिवार्य रूप से पहनाएं जाएं, खान पान पर भी विशेष ध्यान दिया जाए… इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग की भी पालन हो… अगर कोरोना का हल्का सा भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टरी सलाह ली जाए…
वहीं, प्रशासन ने स्कूली बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए स्कूल के साथ-साथ अभिभावकों से भी बच्चों जागरूक करने की अपील की है… अधिकारीयों का कहना है कि बच्चों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने की जरुरत है। इसके साथ साथ उन्हें इससे बचने के उपाय के बारे में जानकारी देना भी ज़रूरी है। हिदायत भी दी जा रही है कि बच्चों के कक्षा में जाने से पहले यहां तक की कक्षाओं में मास्क हमेशा लगाकर रखें… नियमित रुप से हाथ धोते रहें, स्कूल सैनिटाइजर देकर ही भेजें, पढ़ाई के दौरान बिना वजह एक जगह इकट्ठा न हो। टीवी न्यूज़ वायरस अपने सभी दर्शकों से अपील करता है कि कोरोना से अभी हमको सत्रक और सावधान रहने की ज़रूरत है इसलिए अपने बच्चों को जागरूक जरूर कीजिये