लगता है इस बार कोरोना का टारगेट वीआईपी नेता और बड़े नामचीन लोग हैं तभी तो बोलीवुड के कलाकार और नेताओं को अपना शिकार बना रहा है। आप मुखिया केजरीवाल और भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी खुद एक ट्वीट कर दी. उन्हें 2 जनवरी की रात से ही हल्का बुखार और जुकाम था, जिसके बाद जब उन्होंने कोरोना टेस्ट किया तो रिजल्ट पॉजिटिव आया….. तिवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “परसों (2 Jan) रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहा था. हल्का बुखार और जुकाम होने के कारण कल उत्तराखंड – रुद्रपुर प्रचार में भी नहीं जा पाया था. टेस्ट में आज पॉजिटिव आया हूं. सतर्कता बरतते हुए अपने आप को कल ही Isolate कर लिया था. कृपया अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें.’भाजपा सांसद दूसरी बार कोविड-19 की जांच में संक्रमित मिले हैं. इससे पहले अप्रैल 2021 में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान वह संक्रमित पाए गए थे. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने तिवारी के स्टाफ के एक सदस्य के हवाले से लिखा है,
भाजपा के स्टार प्रचारक, तिवारी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अपनी आगामी रैलियां रद्द कर दीं जहां इस साल चुनाव होने हैं. उन्हें सात जनवरी को लखनऊ में एक रैली को संबोधित करना था जिसे अब रद्द कर दिया गया. इससे पहले आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है. केजरीवाल ने अपील की है कि उनके कांटेक्ट में जो भी लोग आए हैं वो लोग भी अपना टेस्ट करवा लें और खुद को आइसोलेट कर लें.
ReplyReply allForward
|