श्रावण मास के शुभारम्भ के साथ ही श्री नीलकंठ महादेव- 2023 की कांवड़ यात्रा शुरु हो चुकी है। सावन के पहले सोमवार पर श्री नीलकंठ महादेव मन्दिर में शिव भक्तों के बम भोले जयकारों के बीच ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस बल महादेव के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को दर्शन करा कर अपने-अपने गंतव्य की ओर बढ़ा रहे हैं। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के कुशल निर्देशन में सभी अधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के ड्यूटी स्थलों में जा जाकर ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस कार्मिकों को यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से चलाने, शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ अच्छी व मुस्तैदी से ड्यूटी निर्वहन किए जाने हेतु लगातार दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।