आज गृहमंत्री अमित शाह के आपदाग्रस्त इलाकों के हवाई दौरे के बाद उत्तराखंड कांग्रेस भी दौरे करेगी। 17, 18 और 19 अक्टूबर को कुमाऊँ मण्डल के आपदा से पीड़ित और प्रभावित परिवारों से मुलाकात के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, उपनेता प्रतिपक्ष करण माहरा एवं पूर्व विधायक संजीव आर्य की एक कमेटी का गठन किया है।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री संगठन एवं वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि प्रदेशभर में हुई भारी बरसात के कारण कुमाऊँ मण्डल के विभिन्न क्षेत्रों में आई दैवीय आपदा से भारी जानमाल का नुकसान हुआ है। दैवीय आपदा में कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोने पडे हैं। करोड़ों रूपये की निजी एवं सरकारी सम्पत्तियों को भी भारी नुकसान हुआ है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेतागणों की कमेटी आपदाग्रस्त क्षेत्रों का आज से तीन दिवसीय दौरा कर आपदा से हुए जानमाल के नुकसान का जायजा लेने के साथ ही दैवीय आपदा से पीडित एवं प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। वही कांग्रेस नेताओं का ये दल आपदा पीड़ितों एवं प्रभावितों को उचित मुआवजे की मांग भी राज्य और केंद्र सरकार से करेगी।