आन बान और शान का प्रतीक तिरंगा हर घर में लगाइये – डॉ प्रेमचंद अग्रवाल

कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने निशुल्क तिरंगा वितरण केंद्र का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा देश की आन बान और शान का प्रतीक तिरंगा हर घर में लगना चाहिए।

मंगलवार को मंदिर से पूजा अर्चना के बाद मंत्री डॉ अग्रवाल ने आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान के तहत बैराज मार्ग पर निशुल्क तिरंगा वितरण केंद्र का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारे राष्ट्र की पहचान है, हम आजादी का 75वॉ अमृत महोत्सव मना रहे है। डॉ अग्रवाल जी ने कहा कि यह कि त्योहार से कम नहीं है। तिरंगा फहराने को लेकर देश भर के हर जाति, पंथ के लोगों में एक नया उत्साह देखने को मिल रहा है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि हर घर में तिरंगा फहराया जाना चाहिए, यह हमारा गौरव है कि आज़ाद भारत की 75वीं वर्षगाँठ मनाने जा रहे हैं। कहा कि यह ऐसा पहला मौका हमें मिल रहा है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि इस महोत्सव का जरिये ऐसे वीर अमर भारत माता के सपूतों को नमन करना है, जिन्होंने भारत को आज़ाद कराने में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

उन्होंने निशुल्क तिरंगा की स्टॉल लगाकर लोगों को वितरित किये। साथ ही इसको घर की छत पर लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि तिरंगा का सम्मान करें। डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य के लिए अपना राष्ट्र प्रथम होता है।

इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, गोपाल सती, सौरभ गर्ग, केएस बिष्ट, संदीप पुंडीर, हरीश ढींगरा, मोहित, राजेश, राजवीर, अवधेश, आकाश सिंह, दिनेश प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top