न्यूज़ वायरस के लिए संजय की रिपोर्ट
वैसे तो एसबीआई अपने लंच टाइम, सर्वर डाउन के लिए ज्यादा मशहूर रहता है। परन्तु इस बार एसबीआई ने गज़ब ही कर दिया। अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. एसबीआई ने ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है. बैंक ने रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट (Real Time Xpress Credit) नाम की इस सुविधा शुरू की है. इस नई सेवा के तहत ग्राहकों को घर बैठे आसानी से लोन मिल जाएगा. इसे एसबीआई के योनो ऐप (YONO App) पर शुरू किया गया है. रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट (Real Time Xpress Credit) नाम की इस सुविधा से ग्राहक 35 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकेंगे. आइए जानते हैं इस खास सुविधा के बारे में.ध्यान देने योग्य है कि एसबीआई की इस सुविधा के तहत आप 35 लाख तक का लोन ले सकेंगे. इसके सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और क्रेडिट जांच, लोन के लिए पात्रता, ऋण मंजूरी और दस्तावेज जमा कराने जैसे सारे काम भी ऑनलाइन ही होंगे. आपको बता दें कि एसबीआई की इस खास सुविधा ‘रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट’ का फायदा सभी ग्राहक नहीं उठा सकेंगे. इसका लाभ केवल केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी और रक्षा सेवाओं में कार्यरत ग्राहकों को ही मिलेगा,ऐसे में अगर आप भी सरकारी कर्मचारी हैं तो अब आप आसानी से लोन ले सकेंगे. इस खास सुविधा योनो ऐप पर मिलेगी और इसकी मदद से क्रेडिट चेक, योग्यता और अन्य डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जैसे काम भी घर बैठे कर सकेंगे.एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया, ‘एसबीआई बैंकिंग को आसान बनाने के लिए ग्राहकों को पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास कर रहा है. योनो पर अपने योग्य वेतन भोगी ग्राहकों के लिए रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट लोन सुविधा शुरू होने का ग्राहकों को बहुत फायदा होगा. एक्सप्रेस क्रेडिट उत्पाद ग्राहकों को डिजिटल तरीके से बिना किसी झंझट के लोन लेने में सहायता करेगा.’